7 के बदले 24 मारे: IDF ने बेरूत में दागे रॉकेट, लेबनान में घातक हमले

Israeli airstrikes in Beirut Lebanon: इजरायल बेरूत और लेबनान में घातक हमले कर रहा है. शुक्रवार को IDF ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर हवाई हमले किए. पिछले एक हफ्ते में .ये सबसे खतरनाक हमला माना जा रहा है.

JBT Desk
JBT Desk

Israeli airstrikes in Beirut Lebanon: बीते शुक्रवार को इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर हवाई हमले किए, जो करीब एक सप्ताह में उस क्षेत्र में पहला हमला था. इसके साथ ही लेबनान से दागे गए रॉकेटों ने इजरायल के मेटुला और हाइफ़ा के कृषि क्षेत्रों को निशाना बनाया. इसके चलते गुरुवार को उत्तर इजराइल में सात लोगों की मौत हो गई. इनमें से चार विदेशी मजदूर और तीन इजराइली नागरिक थे. 

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर कहा कि आज हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले से सात निर्दोष इजराइली नागरिकों की जान गई. हिजबुल्लाह के हमलों का हम करारा जवाब देंगे.

लेबनान में हताहत

इजराइली हमलों में लेबनान में 24 लोगों की मौत हो गई, जिनमें हिजबुल्लाह समूह के सदस्य शामिल थे. लेबनानी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इन हवाई हमलों में हिजबुल्लाह को निशाना बनाया गया.

हाइफा में फिर हमला

इस हमले के तुरंत बाद इजरायल के उत्तरी बंदरगाह शहर हाइफ़ा के पास जैतून के बागों पर लगभग 25 रॉकेट दागे गए, जिसमें दो अन्य लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए.

अमेरिकी राजनयिकों की मध्यस्थता

अमेरिकी राजनयिक इस समय क्षेत्र में संघर्षविराम कराने के प्रयास कर रहे हैं ताकि मध्य पूर्व में शांति स्थापित हो सके. बाइडेन प्रशासन के अंतिम महीनों में यह प्रयास हो रहे हैं, और आने वाले अमेरिकी चुनावों से पहले इस मामले पर अंतरराष्ट्रीय दबाव भी बढ़ रहा है.

सीरिया में हथियार भंडारण केंद्रों पर हमला

गुरुवार को इज़राइल ने सीरिया के अल-क़ुसेयर क्षेत्र में हिजबुल्लाह की राधवान फ़ोर्स और म्यूनिशन यूनिट के हथियार भंडारण केंद्रों और कमांड सेंटर पर हमला किया. आईडीएफ ने X पर एक पोस्ट में कहा कि यह हमला आईडीएफ की इंटेलिजेंस के बाद किया गया.

गाजा के उत्तरी हिस्से में हमले

गाज़ा के उत्तरी हिस्से में इजरायल ने एक अस्पताल पर हमला किया, जिससे वहां उपलब्ध आवश्यक मेडिकल उपकरण नष्ट हो गए. इस हमले से जल आपूर्ति और सर्जिकल बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमें चार स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए. गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन हमलों की निंदा की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से चिकित्सा सुविधाओं की सुरक्षा की अपील की.

calender
01 November 2024, 10:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो