गाजा में इजरायली हमले ने मचाई तबाही, पांच पत्रकारों की हुई मौत
Israel Hamas War: गाजा पर इजरायली हमले में पांच पत्रकार मारे गए है. इजरायल और हमास के बीच पिछले 14 महीने से जारी युद्ध ने भारी तबाही मचाई है. वहीं इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के कारण गाजा में कड़ाके की ठंड में तंबू में रहने को मजबूर तीन सप्ताह की एक बच्ची की मौत हो गई .
Israeli attack on Gaza: इजरायल ने गुरुवार को गाजा पर हवाई हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, कई लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं, जिनका बचाव काम जारी है. मृतकों में पांच पत्रकार भी शामिल हैं, जो अल-अवदा अस्पताल के कवरेज के लिए वहां आए थे. इजरायली हमले में अस्पताल के पास खड़ी गाड़ियां भी चपेट में आ गईं, जिसके कारण पत्रकारों की मौत हो गई.
इजरायली हमले में 5 पत्रकारों की मौत
स्थानीय मीडिया के अनुसार, ये सभी पत्रकार अल-कुद्स अल-यूम टीवी चैनल के लिए काम करते थे. वे अस्पताल के पास रिपोर्टिंग कर रहे थे, तभी यह हमला हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, जिस गाड़ी पर हमला हुआ, वह पत्रकारों की थी. फिलहाल, इस मामले में इजरायल की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है.
23 दिसंबर को भी हुए थे हमले
इससे पहले 23 दिसंबर को भी गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमलों में 23 फिलिस्तीनी मारे गए थे. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया था कि इजरायली बमबारी में 9 लोग मारे गए थे, जिनमें तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल थीं. इसके अलावा, गाजा शहर के अल-जला स्ट्रीट पर भी इजरायली सेना ने बमबारी की, जिसमें चार लोग मारे गए थे.
गोलाबारी में 4 बच्चों सहित 5 की मौत
इजरायली गोलाबारी में गाजा के जबालिया शहर में चार बच्चों सहित पांच नागरिकों की मौत हो गई. इसके अलावा, दक्षिणी गाजा में इजरायली सेना ने खान यूनिस के पश्चिम में एक अपार्टमेंट पर बमबारी की, जिसमें दो लोग मारे गए.
इजरायल-हमास युद्ध से भारी तबाही
इजरायल और हमास के बीच पिछले 14 महीनों से चल रहे युद्ध ने गाजा में भारी तबाही मचाई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस युद्ध में अब तक 45,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं. इस युद्ध के कारण गाजा की करीब 23 लाख आबादी में से 90 प्रतिशत लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.
इजरायल के हवाई हमले में 23 मरे
फिलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार, इजरायल के हवाई हमलों में 23 लोग मारे गए. इजरायली विमानों ने उत्तरी गाजा के अल-मुहब्बन स्कूल को निशाना बनाया, जहां विस्थापित लोग ठहरे हुए थे. इस हमले में सात शवों और 25 घायलों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया.