Israel Hamas War: गाजा पर इजरायल के हमलों ने तुर्की की बढ़ाई चिंता, अब इस्लामिक देशों से विदेश मंत्री हाकन करेंगे चर्चा
गाजा पर इजरायली सेना की कार्रवाई से अब तुर्की काफी चिंतित हो उठा है, जहां उसने सभी इस्लामिक देशों के राजदूतों से संवाद करने की बात कही है.
हाइलाइट
- गाजा हमले से तुर्की हुआ परेशान
- इस्लामिक देशों से तुर्की विदेश मंत्री करेंगे चर्चा
Israel Hamas War: इजरायली सेना ने एक सप्ताह के युद्ध विराम के बाद गाजा पर जमीनी कार्रवाई फिर से शुरू कर दी है, इन्ही बमबारी ने अब तुर्की की चिंता को बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि तुर्की के विदेश मंत्री हाकन फिदान वाशिंगटन में इस विषय पर चर्चा करेंगे. जहां पर इस्लामिक देशों के राजनयिक भी मौजूद रहेंगे.
ओआईसी संगठन में हैं ये देश शामिल
न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार, तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हाकन फिदान गाजा की स्थिति को लेकर मुस्लिम देशों संपर्क साधकर इस विषय पर चर्चा करेंगे. बता दें कि इन संपर्क समूह का गठन पिछले महीने हुआ था. इसमें ओआईसी देश कतर, इंडोनेशिया, मिस्र, फलीस्तीन, सऊदी अरब, नाइजीरिया इत्यादि देश शामिल हैं.