Israel-Hamas War: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों ने एक बार फिर तबाही मचाई है. इस हिंसा में अब तक कम से कम 27 फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है. इनमें मासूम बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.
हमास सरकार के सिविल डिफेंस के अनुसार, गाजा शहर में विस्थापितों के लिए बनाए गए एक स्कूल पर हुए हमले में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई है. इनमें 4 मासूम बच्चे भी शामिल हैं. इजरायली सेना का कहना है कि इस हमले का निशाना वहां छिपे हमास के आतंकवादी थे.
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में इजरायली हवाई हमलों में अब तक 27 लोग मारे गए हैं. जबालिया में एक ही परिवार के 9 सदस्यों की मौत हुई है, जबकि अन्य लोग गाजा सिटी, खान यूनिस और बुरेज शरणार्थी शिविर में मारे गए.
गाजा पट्टी के हर कोने में इजरायली हवाई हमलों की गूंज सुनाई दे रही है. विस्थापित परिवारों की जिंदगी अब असहनीय हो चुकी है. गाजा शहर में एक रिहायशी घर पर हुए हवाई हमले में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. हालांकि डॉक्टरों ने शिशु को बचा लिया, लेकिन मां को नहीं बचाया जा सका.
हवाई हमलों के साथ-साथ सर्दी भी फिलिस्तीनियों पर कहर बरपा रही है. गाजा में भीषण सर्दी पड़ रही है, और करीब 20 लाख विस्थापित लोग ठंड, हवा और बारिश से बचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सहायता कर्मियों का कहना है कि लोगों के पास गर्म कपड़े और कंबल की भारी कमी है. तंबू और तिरपाल बेहद खराब स्थिति में हैं. रफह से विस्थापित शादिया अयादा ने बताया कि उनके पास अपने आठ बच्चों को ठंड से बचाने के लिए केवल एक कंबल और एक गर्म पानी की बोतल है. First Updated : Wednesday, 25 December 2024