Israel Hamas War: 16 सालों बाद हमास ने गाजा पर खोया अपना कब्जा, दक्षिण की ओर भाग रहे आतंकी: इजरायली रक्षा मंत्री

पीएम नेतन्याहू ने कहा कि यह युद्ध सिर्फ दिखावा नहीं है, बल्कि दिल और दिमाग से फैसला लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि हम अगर आज इन्हें खत्म नहीं करेंगे तो यह फिर वापस आ जाएंगे.

Sachin
Sachin

Israel Hamas War: गाजा में इजरायली हमलों के कारण अब तक 11,240 लोगों की मौत हो गई है और इसमें 4630 भी शामिल हैं. गाजा में लगातार हमलों के बीच इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने दावा किया है कि हमास ने गाजा पर अपना नियंत्रण खो दिया है. हमास के लड़ाके अब दक्षिण की ओर भाग रहे हैं और गाजा के लोग हमास ठिकानों को लूट रहे हैं. 

16 साल बाद हमास ने गाजा में अपना नियंत्रण खोया

न्यूज एजेंसी एफएफपी की मानें तो इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि जिस गाजा पर पिछले 16 सालों से हमास का कब्जा था, अब पट्टी से अपना नियंत्रण खो दिया है. हमास के आतंकी अब दक्षिण की ओर भाग रहे हैं. गाजा में लोगों को अपनी सरकार (हमास) पर कोई भरोसा नहीं रहा है. वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने जंग में शामिल होने वाले सैनिकों का हौसला बढ़ाया. नेतन्याहू ने कहा कि यह कोई सिर्फ ऑपरेशन नहीं, बल्कि अंत तक लड़ा जाने वाला युद्ध है. 

यह कार्रवाई सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं है: PM नेतन्याहू 

पीएम नेतन्याहू ने कहा कि यह युद्ध सिर्फ दिखावा नहीं है, बल्कि दिल और दिमाग से फैसला लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि हम अगर आज इन्हें खत्म नहीं करेंगे तो यह फिर वापस आ जाएंगे. बता दें कि गाजा के सबसे अस्पतालों में से एक अल-शिफा बीते कुछ दिनों से युद्ध का केंद्र बना हुआ है. वहां पर इजरायली सेना बमबारी कर रही है. हालांकि इजरायली सेना कह रही है कि वह अस्पताल के आसपास हमास के आतंकियों को अपना निशाना बना रही है. सैनिकों ने इस बात का भी दावा किया है कि अस्पताल के नीचे हमास इसके नीचे एक आतंकी सेंटर भी चला रहा है. 

युद्ध के कारण अस्पताल में तीन नर्सों की मौत हुई: WHO

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो इजरायली सेना के हमले के कारण अस्पताल में तीन नर्सों की मौत हो गई है. हमास स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अल-शिफा अस्पताल में पैदा होने से पहले करीब छह बच्चों की मौत भी हो गई है. बताया जा रहा है कि मौत होने का कारण अस्पताल में बिजली और पानी सप्लाई है. 

calender
14 November 2023, 08:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो