Hamas War: इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन ने UN प्रमुख पर साधा निशाना, कहा- गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र का नेतृत्व करने के लायक नहीं

इजरायली विदेश मंत्री कोहेन नजिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के दौरे पर हैं, रेड क्रास और विश्व स्वास्थ्य संगठन की अंतर्राष्ट्रीय समिति के साथ बैठकों में भाग ले रहे हैं.

calender

Israel Hamas War: जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNO) में आए एंतोनियो गुटेरेस ने पिछले महीने इजरायल की आलोचना की थी, जिसके बाद इजरायल विदेश मंत्री एली कोहेन ने मंगलवार को जमकर आलोचना की  है. 

इयरायली विदेश मंत्री ने गुटरेस पर साधा निशाना 

इजरायली विदेश मंत्री कोहेन नजिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के दौरे पर हैं, रेड क्रास और विश्व स्वास्थ्य संगठन की अंतर्राष्ट्रीय समिति के साथ बैठकों में भाग ले रहे हैं. इस दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि गुटरेस यूएन का नेतृत्व करन के लायक नहीं है. 

हमास के पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए गाजा: नेतन्याहू 

पीएम नेतन्याहू ने कहा कि यह युद्ध सिर्फ दिखावा नहीं है, बल्कि दिल और दिमाग से फैसला लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि हम अगर आज इन्हें खत्म नहीं करेंगे तो यह फिर वापस आ जाएंगे. बता दें कि गाजा के सबसे अस्पतालों में से एक अल-शिफा बीते कुछ दिनों से युद्ध का केंद्र बना हुआ है. वहां पर इजरायली सेना बमबारी कर रही है. हालांकि इजरायली सेना कह रही है कि वह अस्पताल के आसपास हमास के आतंकियों को अपना निशाना बना रही है. सैनिकों ने इस बात का भी दावा किया है कि अस्पताल के नीचे हमास इसके नीचे एक आतंकी सेंटर भी चला रहा है. 

युद्ध के कारण अस्पताल में तीन नर्सों की हुई मौत: WHO

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो इजरायली सेना के हमले के कारण अस्पताल में तीन नर्सों की मौत हो गई है. हमास स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अल-शिफा अस्पताल में पैदा होने से पहले करीब छह बच्चों की मौत भी हो गई. बताया जा रहा है कि मौत होने का कारण अस्पताल में बिजली और पानी सप्लाई है.  First Updated : Wednesday, 15 November 2023