हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले में 4 इजरायली सैनिक की मौत, 60 से ज्यादा घायल

Hezbollah Drone attack On Israeli: रविवार देर रात हिज़्बुल्लाह ने इजरायल पर घातक ड्रोन हमले किए. इस हमले में 4 इजरायली सैनिक की मौत हो गई और करीब 60 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह हमला पिछले वर्ष अक्टूबर में युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे घातक घटनाओं में से एक है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Hezbollah Drone attack On Israeli: इजरायली सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि मध्य-उत्तरी इजरायल में एक सैन्य अड्डे पर हिज़्बुल्लाह के ड्रोन हमले में चार इजरायली सैनिक मारे गए और 60 से ज़्यादा घायल हो गए. ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.  लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हिजबुल्लाह  ने ये ड्रोन हमला इजरायली द्वारा किए गए हवाई हमलों का बदला लेने के लिए किया है जिसमें 22 लोग मारे गए और 117 घायल हो गए.

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि हिजबुल्लाह द्वारा लॉन्च किए गए मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) ने बिनयामीना के पास एक बेस पर हमला किया, जो तेल अवीव से लगभग 40 मील उत्तर में और लेबनानी सीमा के पास स्थित एक शहर है. आईडीएफ ने पुष्टि की कि हमले में सात सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

हिजबुल्लाह ने इजरायल को दी चेतावनी

समूह ने कहा कि हमले में विशेष रूप से आईडीएफ की गोलानी ब्रिगेड को निशाना बनाया गया था. यह दक्षिणी लेबनान में तैनात एक पैदल सेना इकाई है. हिजबुल्लाह ने अपने दिवंगत नेता हसन नसरल्लाह को एक संदेश जारी किया, जिसमें इस हमले का जिक्र किया. अपने सदस्यों से 'अपने लोगों, अपने परिवार, अपने राष्ट्र, अपने मूल्यों और अपनी गरिमा की रक्षा करने' का आग्रह किया है. हिजबुल्लाह ने इजरायल को चेतावनी जारी करते हुए धमकी दी है कि अगर लेबनान में इजरायली सैन्य अभियान जारी रहा तो वह और अधिक हमले करेगा.

हिजबुल्लाह ने और घातक हमले की दी धमकी

ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने इजरायल को कहा कि अगर उसने हमारे महान और प्यारे लोगों के खिलाफ अपनी आक्रामकता जारी रखा तो दक्षिणी हाइफा में आज जो कुछ उसने देखा, वह उसके मुकाबले कुछ भी नहीं है, जो उसके लिए इंतजार कर रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि हिजबुल्लाह के ड्रोन बिना पकड़े गए इजरायली हवाई क्षेत्र में कैसे घुस गए.

calender
14 October 2024, 08:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो