Israel Hamas War: अमेरिका में 'फलीस्तीन मुक्त करो' के नारे लगाते हुए इजरायली स्टूडेंट को घेरा, बचने के लिए पुस्तकालय में ली शरण

हमास के द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 23 और 24 अक्टूबर को इजरायली सैन्य हमले के दौरान असप्ताल में 704 लोग मारे गए थे.

Sachin
Edited By: Sachin

Israel Hamas War: इजरयली सैनिक और हमास के बीच जंग में कई हजार मासूम लोग मारे जा चुके हैं, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका के एक किसी कॉलेज में कुछ प्रदर्शकारियों ने फलीस्तीन मुक्त करो के नारे लगाते हुए इजरायली स्टूडेंक को घेर लिया. इस बीच छात्रों को अपनी सुरक्षा के लिए लाइब्रेरी में शरण लेनी पड़ी. 

इजरायल गाजा में लगातार कर रहा है बमबारी 

हमास के द्वारा सात अक्टूबर के हमले के बाद इजरायली सेना लगातार गाजा में बमबारी कर अपना अभियान जारी रखा हुआ है. इस दौरान फलीस्तीन के समर्थन में कई देशों में लोग नारे लगा रहे हैं. इसी कड़ी में अमेरिकी में लोग फलीस्तीन के समर्थन में सड़कों पर आ गए हैं. इसी कड़ी में अमेरिकी के किसी कॉलेज में प्रदर्शकारियों ने फलीस्तीन मुक्त के नारे लगाते हुए इजरायली स्टूडेंट्स को घेर लिया और उन्हें अपने बचाव के लिए पुस्तकालय में शरण लेनी पड़ी. इसके बाद प्रदर्शनरकारी नहीं माने और बाहर से तेज-तेज दरवाजा खटखटाने लगे. 

अस्पताल के हमले में 700 लोग मारे गए 

हमास के द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 23 और 24 अक्टूबर को इजरायली सैन्य हमले के दौरान असप्ताल में 704 लोग मारे गए थे. इसमें बच्चों और महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. वहीं, इजरायल ने आरोप लगाया है कि गाजा में हमास के आतंकी लोगों के पीछे छुपे हैं. कई न्यूज एजेंसियों का मानना है कि इजरायल ने अब तक गाजा में 400 हवाई हमले किए हैं. 

हम आज एक शक्तिशाली देश हैं: इजरायली रक्षा मंत्री

जर्मनी में नाजी शासन के दौरान यहूदियों पर बर्बर उत्पीड़न का जिक्र करते हुए इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने हमास के आतंकियों को कड़ी चेतवानी देते हुए कहा कि यह 1943 नहीं बल्कि 2023 है. हम आज दुश्मनों का कड़ा मुकाबला करने में सक्षम हैं और आज एक शक्तिशाली देश हैं. आज के यहूदियों के पास अलग क्षमताएं हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास में हमारे ऊपर बहुत मार पड़ी है. हम वहीं यहूदी हैं, लेकिन आज हमारी क्षमताएं अलग हैं. 

calender
26 October 2023, 07:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो