Italy Bus Crash: वेनिस में बड़ा हादसा, बस पलटने से 21 लोगों की हुई मौत, कई घायल
Italy Bus Crash: वेनिस में बस पलटने से 21 लोगोों की मौत हो गई, वहीं बस में सवार लगभग 20 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाइलाइट
- हादसे में 21 लोगों की मौत
- हादसे पर यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष ने जताया दुख
Italy Bus Crash: मंगलवार को वेनिस में मीथेन गैस से चलने वाली एक बस पुल से गिर गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई. बस में सवार दो बच्चों और विदेशी पर्यटकों समेत करीब 21 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य घायल हो हुए हैं. सिटी हॉल के एक अधिकारी ने बताया कि 'मृतकों में यूक्रेनी पर्यटक शामिल हैं जबकि समाचार एजेंसी के मुताबिक, मरने वालों में जर्मन और फ्रांसीसी नागरिक शामिल थे.
हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना इटली के वेनिस शहर में हुई है.
राहत-बचाव का काम जारी
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेनिस के मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने कहा कि 'मंगलवार शाम वेनिस के मेस्त्रे में एक बस पलट गई और सड़क से नीचे जा गिरी. रेलवे ट्रैक के पास गिरी बस में तुरंत आग लग गई. हादसे में जहां 21 लोगों की मौत हो गई, वहीं 15 लोगों को ही जिंदा बचाया जा सका. पुलिस की मदद से बचाव दल ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया है. हालांकि, कुछ लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं और उन्हें बचाया जा रहा है.
यूरोपीय संघ के अध्यक्ष ने जताया शोक
मेयर ब्रुगनारो ने ट्वीट किया कि 'उन्होंने लोगों से मृतक के लिए शोक सभा आयोजित करने का अनुरोध किया है. दुर्घटना सर्वव्यापी थी. इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.' वहीं, यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं.
'मैं हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों का दुख समझ सकती हूं. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं. दुख की इस घड़ी में मैं इटली के राष्ट्रपति मैटरेल्ला और प्रधानमंत्री राष्ट्रपति मेलोनी के साथ हूं.'