कौन है वो माफिया जिसकी रिहाई ने मेलोनी की बढ़ाई मुश्किलें, इंटरनेशनल कोर्ट ने भी कसा शिकंजा!
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी एक बड़े राजनीतिक संकट में घिर गई हैं. उनकी सरकार पर आरोप है कि उसने एक कुख्यात अंतरराष्ट्रीय अपराधी ओसामा अल-मसरी नजीम को जानबूझकर रिहा किया और सरकारी हवाई जेट का दुरुपयोग किया. इस विवाद ने मेलोनी सरकार को मुश्किल में डाल दिया है. कहा जा रहा है कि अगर जांच में आरोप सही साबित होते हैं, तो उनकी सत्ता खतरे में पड़ सकती है.

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी इन दिनों एक बड़े राजनीतिक संकट का सामना कर रही हैं. उनकी सरकार पर आरोप है कि उसने एक कुख्यात अंतरराष्ट्रीय अपराधी ओसामा अल-मसरी नजीम को जानबूझकर रिहा किया और सरकारी हवाई जेट का दुरुपयोग किया. इस मामले की जांच शुरू हो चुकी है, और अगर सरकार के खिलाफ ठोस सबूत मिलते हैं, तो मेलोनी की सत्ता खतरे में पड़ सकती है.
कौन है ओसामा अल-मसरी नजीम?
ओसामा अल-मसरी नजीम लीबिया का एक कुख्यात अपराधी है, जिस पर हत्या, रेप और जेल ब्रेक जैसे गंभीर आरोप हैं. जब लीबिया में तानाशाह मोहम्मद गद्दाफी का तख्तापलट हुआ, तो नजीम ने हिंसा और अपराध का सहारा लिया. इंटरनेशनल कोर्ट ने भी उसके खिलाफ वारंट जारी किया था, लेकिन इटली की सरकार ने उसे गिरफ्तार करने के कुछ ही दिनों बाद रिहा कर दिया.
कैसे छूटा खूंखार अपराधी?
जनवरी 2025 में इटली की पुलिस ने लीबिया के कुख्यात अपराधी ओसामा अल-मसरी नजीम को गिरफ्तार किया था. नजीम पर सामूहिक हत्या, रेप और जेल तोड़कर भागने जैसे गंभीर आरोप थे. इंटरनेशनल कोर्ट ने भी उसके खिलाफ वारंट जारी किया था. लेकिन महज 48 घंटे के भीतर, उसे इटली से बाहर भेज दिया गया.
सरकारी मंत्रियों पर उठ रहे सवाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इटली के न्याय मंत्री कार्लो नॉर्डियो और आंतरिक मंत्री मैटेओ पियांटेडोसी ने इस मामले में विशेष दखल दिया. आरोप है कि दोनों मंत्रियों ने नजीम को बचाने के लिए सरकारी जेट का गलत इस्तेमाल किया और जल्दबाजी में उसे देश से बाहर निकाल दिया.
आईसीसी की नाराजगी, सरकार पर सख्त रुख
इस मामले को लेकर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने इटली सरकार से कड़े सवाल पूछे हैं. आईसीसी का कहना है कि जब नजीम को हेग भेजा जाना था, तो उसे इटली से बाहर क्यों निकाला गया? इस पर इटली सरकार की ओर से अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है.
क्या इटली सरकार ने पैसे लेकर छोड़ा अपराधी?
लीबिया में तानाशाह मोहम्मद गद्दाफी के तख्तापलट के दौरान नजीम ने कई लोगों की हत्या की और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. उसे लीबिया में जेल में डाला गया था, लेकिन वह वहां से भाग निकला और इटली पहुंच गया. आरोप है कि इटली से निकलने के लिए उसने सरकार के लोगों को मोटी रकम दी.
विपक्ष ने उठाए गंभीर सवाल
इटली में विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही हैं. ग्रीन यूरोप पार्टी के सांसद एंजेलो बोनेली ने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय अपराधी को इतनी आसानी से छोड़ना शर्मनाक है. प्रधानमंत्री मेलोनी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
इटली-लीबिया के संबंधों पर संकट
इस विवाद के बाद इटली और लीबिया के व्यापारिक रिश्तों पर भी असर पड़ सकता है. 2023 में दोनों देशों के बीच 6944 करोड़ रुपये के गैस समझौते हुए थे. अब इस घटना के चलते दोनों देशों के संबंधों में तनाव बढ़ने की आशंका है.