ट्रेन हाईजैक पर पाकिस्तान की नई राजनीति, बिना सबूत भारत पर लगाया आरोप, कहा- आतंकियों से जुड़े थे संपर्क

बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के अपहरण को लेकर पाकिस्तान ने भारत पर गंभीर आरोप लगाया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि इस हमले के पीछे भारत का हाथ था और अफगानिस्तान में बैठे आतंकियों ने इसे अंजाम दिया. इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि यह हमला विदेश स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा निर्देशित था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन अपहरण को लेकर पाकिस्तान ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का दावा है कि इस पूरी घटना के पीछे भारत का हाथ था. वहीं, पाकिस्तान ने यह भी कहा कि ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया है और बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के सभी विद्रोहियों को मार गिराया गया है.

पाकिस्तान का भारत पर आरोप

मंगलवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि जाफर एक्सप्रेस पर हुए आतंकी हमले को भारत ने अंजाम दिया था. इस हमले को लेकर पाकिस्तान का दावा है कि इसे विदेश में बैठे आतंकियों के इशारों पर अंजाम दिया गया. इस्लामाबाद में अपने साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि इस हमले के पीछे अफगानिस्तान में बैठे आतंकियों का भी हाथ हो सकता है.

बचाव अभियान के बाद पाकिस्तान का दावा

बचाव अभियान पूरा होने के बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने सभी बंधकों को छुड़ा लिया है और BLA के 33 विद्रोहियों को मार गिराया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जाफर एक्सप्रेस में 400 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सेना के जवान थे. इस दौरान 21 यात्रियों और फ्रंटियर कॉर्प्स के 4 जवानों की मौत की खबर भी सामने आई है.

अफगानिस्तान को ठहराया ज़िम्मेदार

पाकिस्तान का कहना है कि उसने इस घटना के विस्तृत सबूत अफगानिस्तान सरकार को सौंपे हैं. हालांकि, इस बारे में कोई ठोस जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि उनका प्राथमिक लक्ष्य अफगानिस्तान के साथ मित्रता बनाए रखना है, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना भी जरूरी है.

पाकिस्तानी सेना की धमकी

बचाव अभियान के बाद, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि जाफर एक्सप्रेस की घटना ने खेल के नियम बदल दिए हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसे ढूंढकर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा."

आतंकियों के संपर्क में थे विदेशी संगठन?

ISPR के एक बयान में कहा गया कि खुफिया रिपोर्ट्स से यह स्पष्ट हो गया है कि हमले की योजना अफगानिस्तान से संचालित आतंकवादी समूहों के नेताओं ने बनाई थी. यह भी दावा किया गया कि पूरी घटना के दौरान आतंकवादी अपने विदेशी संपर्कों से सीधे जुड़े हुए थे.

calender
14 March 2025, 08:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो