पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक... 30 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, BLA ने 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उन्होंने पाकिस्तान रेलवे की जैफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर 214 यात्रियों को बंधक बना लिया हैं. संगठन ने पाकिस्तान को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए सभी बलूच राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की मांग की, अन्यथा गंभीर परिणामों की चेतावनी भी दी हैं.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक यात्री ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया, जिसमें करीब 500 यात्री सवार थे. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान रेलवे द्वारा संचालित जैफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर उसमें सवार 214 यात्रियों को बंधक बनाने की जिम्मेदारी ली. आतंकवादी संगठन ने एक बयान जारी कर दावा किया कि उन्होंने ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया है और इस दौरान 30 सैन्यकर्मियों को मार गिराया गया है. हालांकि, बलूचिस्तान पुलिस ने इन दावों को खारिज कर दिया है.
BLA ने एक और बयान जारी करते हुए कहा कि उनकी सैन्य रणनीति और आक्रामक कदमों ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. इसके साथ ही, संगठन ने पाकिस्तान को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, जिसमें सभी बलूच राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग की गई है. BLA के अनुसार, "युद्ध के नियमों के तहत, ये 214 यात्री युद्ध बंदी माने जाते हैं और BLA कैदी विनिमय के लिए तैयार है. पाकिस्तान को 48 घंटे के अंदर सभी बलूच राजनीतिक कैदियों, जबरन लापता किए गए व्यक्तियों और राष्ट्रीय प्रतिरोध कार्यकर्ताओं को बिना शर्त रिहा करना होगा.
कैसे हाईजैक हुआ जैफर एक्सप्रेस?
ये घटना उस समय घटित हुई जब जैफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी. BLA ने अपने बयान में कहा कि उनके लड़ाकों ने माशकाफ, धदार और बोलान क्षेत्र में 'सुनियोजित ऑपरेशन' किया. अपने बयान में कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिससे जैफर एक्सप्रेस रुक गई. इसके बाद लड़ाकों ने तेजी से ट्रेन पर नियंत्रण कर सभी यात्रियों को बंधक बना लिया.
'कोई सैन्य कार्रवाई हुई तो सभी बंधकों को मार देंगे'- BLA
BLA ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. संगठन ने बयान में कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना ने कोई सैन्य कार्रवाई करने की कोशिश की, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. सभी बंधकों को मार दिया जाएगा और इस खून-खराबे की पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान पर होगी. BLA ने दावा किया कि बंधकों में पाकिस्तानी सैन्यकर्मी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को छोड़ दिया है और अब उनके कब्जे में केवल पाकिस्तानी सेना के जवान हैं.
सरकार की प्रतिक्रिया और सुरक्षा कड़ी
बलूचिस्तान के सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि हालात से निपटने के लिए आपातकालीन उपाय लागू किए गए हैं. रेलवे और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. रेल मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है. पाकिस्तान की बलूचिस्तान सरकार ने सभी स्थानीय अधिकारियों को आपातकालीन कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. सरकारी बयान में कहा गया कि जैफर एक्सप्रेस पर हुए हमले में ट्रेन चालक घायल हुआ, जिसके बाद सुरक्षा गार्डों ने जवाबी फायरिंग की. इस घटना के चलते सिबी अस्पताल में आपातकाल घोषित किया गया और घटनास्थल पर एंबुलेंस और सुरक्षा बल भेजे गए हैं.