Jane Marriott: कौन है जेन मैरियट? जिन्हें ब्रिटेन ने पाकिस्तान में अपना अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया
Jane Marriott: ब्रिटेन ने पहली बार पाकिस्तान में किसी महिला को उच्चायुक्त नियुक्त किया है। जेन मैरियट जुलाई महीने में पाकिस्तान स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त का पद संभालेंगी।
Jane Marriott Profile: जेन मैरियट पाकिस्तान में ब्रिटेन की पहली महिला उच्चायुक्त होगी। गुरूवार को ब्रिटेन ने इसका ऐलान किया। 15 मार्च को ब्रिटेन ने घोषणा करते हुए कहा कि वरिष्ठ राजनयिक जेन मैरियट को पाकिस्तान में अपना अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया जाएगा। वे जुलाई के मध्य में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी।
बता दें कि 47 वर्षीय जेन मैरियट डॉ क्रिश्चियन टर्नर की जगह लेंगी। इससे पहले वे केन्या में उच्चायुक्त के पद पर रह चुकी है। इस साल जनवरी में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था। केन्या में उच्चायुक्त से पहले जेन मैरियट ब्रिटेन की संयुक्त अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद रोधी इकाई की डायरेक्टर रह चुकी है। 2001 में मैरियट ब्रिटेन सरकार के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय में भी काम कर चुकी है। उनके पास काम करने का काफी अनुभव है।
इस्लामाबाद में स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने अपने बयान में कहा कि 'पाकिस्तान में पहली महिला ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट जुलाई के मध्य में अपना पदभार संभालने वाली हैं।' दरअसल, पाकिस्तान में उच्चायुक्त पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद जेन मैरियट उत्साहित है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान में पहली महिला ब्रिटिश उच्चायुक्त के रूप में उनका कार्यकाल अच्छा रहेगा।
पाकिस्तान को दिया ये बयान
जेन मैरियट ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि अब तक मैंने दो बार पाकिस्तान का की यात्रा की है और दोनों बार मेरा अनुभव अच्छा रहा है। उन्होंने कहना है कि वे अब सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और अत्यधिक विविध देश को और बेहतर तरीके से जानने के लिए उत्सुक हूं। पाकिस्तान के साथ यूके का साझा इतिहास रहा है। दोनों देशों के बीच हमेशा से अच्छे संबंध रहे है।