Japan में भूकंप का अलर्ट: 3 लाख लोगों की जान जाने का अंदेशा और 1.81 ट्रिलियन डॉलर का आर्थिक नुकसान! क्या तैयार है जापान?

जापान के प्रशांत तट पर भयंकर भूकंप आने का खतरा बढ़ रहा है. एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर यहां 9 तीव्रता का भूकंप आता है तो 3 लाख लोगों की जान जा सकती है और देश को 1.81 ट्रिलियन डॉलर तक का नुकसान हो सकता है. क्या जापान इससे निपटने के लिए तैयार है? जानिए पूरी रिपोर्ट में क्या है और ये भूकंप कितनी बड़ी तबाही मचा सकता है. पूरा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Japan Earthquake Alert: पिछले शुक्रवार को म्यांमार में आए भूकंप ने पूरी दुनिया को हिला दिया था. म्यांमार में भूकंप से सैकड़ों लोग मारे गए और कई इमारतें ढह गईं. लेकिन अब एक और देश, जापान, भूकंप के खतरे में आ सकता है.

जापान के प्रशांत महासागर तट पर आने वाला एक भयंकर भूकंप न केवल लाखों लोगों की जान पर संकट पैदा कर सकता है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी भारी नुकसान पहुंचा सकता है. हाल ही में आई एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार जापान में आने वाले इस भूकंप से 1.81 ट्रिलियन डॉलर (270.3 ट्रिलियन येन) का आर्थिक नुकसान हो सकता है, जो जापान की कुल जीडीपी के लगभग आधे के बराबर है.

कितनी बड़ी तबाही हो सकती है?

जापान दुनिया के उन देशों में आता है, जहां सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं. सरकार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अगले कुछ वर्षों में जापान के नानकाई ट्रफ क्षेत्र में 8 से 9 तीव्रता का भूकंप आने की 80% संभावना है. अगर यह भूकंप 9 तीव्रता का आता है, तो करीब 12.3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ेगा. खास बात यह है कि अगर भूकंप सर्दियों की रात में आता है, तो इसके साथ आने वाली सुनामी और इमारतों के गिरने से 2.98 लाख लोगों की जान जा सकती है.

नानकाई ट्रफ: भूकंप का खतरे का केंद्र

नानकाई ट्रफ, जापान के दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत तट के पास स्थित एक 900 किलोमीटर लंबा क्षेत्र है. यह क्षेत्र भूगर्भीय दृष्टि से काफी संवेदनशील है, क्योंकि यहां फिलीपीन सी प्लेट यूरेशियन प्लेट के नीचे खिसक रही है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस क्षेत्र में हर 100 से 150 साल में एक बार मेगाभूकंप आता है, जो भारी तबाही मचा सकता है. जापान में इस क्षेत्र में भूकंप को लेकर पहले ही चेतावनियाँ जारी की जा चुकी हैं.

2011 की त्रासदी से सीख

2011 में जापान में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में 9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद सुनामी और फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में हुए हादसे ने देश को हिलाकर रख दिया था. उस भूकंप में 15,000 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. अगर नानकाई ट्रफ में इसी तीव्रता का भूकंप आता है, तो इसका असर कहीं ज्यादा भयंकर हो सकता है.

क्या करें जापान?

अब सवाल उठता है कि जापान को इस भूकंप के खतरे से बचने के लिए क्या करना चाहिए? सरकार ने पहले ही नानकाई ट्रफ के आसपास की तैयारियों को तेज कर दिया है. कई इमारतों और संरचनाओं को भूकंपरोधी बनाने का काम चल रहा है. इसके अलावा, तटीय क्षेत्रों में सुनामी से निपटने के लिए मजबूत उपाय किए जा रहे हैं. लेकिन इन तैयारियों के बावजूद, एक बड़े भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है, और जापान को इससे निपटने के लिए हरसंभव प्रयास करना होगा.

इस खौफनाक रिपोर्ट ने जापान के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. अगर सच में ऐसा भूकंप आता है, तो न केवल लाखों लोगों की जान पर संकट होगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित होगी. अब जापान को अपनी तैयारियों को और मजबूत करना होगा ताकि इस संभावित आपदा से निपटा जा सके.

calender
31 March 2025, 07:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag