Japan Earthquake: 7.5 तीव्रता के भूकंप से कांपी जापान की धरती, सुनामी का अलर्ट

Japan Earthquake: नए साल के पहले ही दिन पश्चिमी जापान में शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किये गए है. 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके नॉर्थ सेंट्रल जापान में महसूस किए गए हैं.

Tahir Kamran
Tahir Kamran

Japan:  नए साल के जश्न के बीच एक बार फिर डोली जापान की धरती. नॉर्थ सेंट्रल जापान में 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसके बाद सरकार की ओर से सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. साथ ही तटीय इलाके जैसे कि इशिकावा, निगाता, तोयामा और यामागाता प्रान्तों के लोगों को जल्द से जल्द से घर छोड़ के कहीं और स्थानांतरित होने के लिए कहा गया है. आशंका जताई जा रही है कि इशिकावा में नोटो प्रायद्वीप के नजदीक समंदर से 5 मीटर तक की लहरें उठ सकती है. 

उठने लगी समुंदर की लहरें  

जापानी मीडिया NHK की रिपोर्ट के अनुसार, जापान में स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजकर 21 मिनट में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी. इसके बाद टोयामा प्रान्त में 4:35 बजे 80 सेमी की लहरें समुद्री तट से टकरा गई और फिर 4:36 बजे लहरें निगाटा प्रान्त तक पहुंच गईं.

बता दें कि जापान में इससे पहले हाल ही में 28 दिसम्बर को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. तब इसकी तीव्रता  6.3 मापी गई थी. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, आधे घंटे के भीतर यहां दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

जब अचानक खड़ी बुलेट ट्रेन हिलने लगी 
 
आज आए भूकंप का झटका इतना शक्तिशाली था कि इशिकावा प्रान्त में रेलवे स्टेशन पर खड़ी बुलेट ट्रेन तेजी से हिलने लगी. जिसके बाद ट्रेन में मौजूद सभी लोग बेहद घबरा गए. सोशल मीडिया पर एक विडिओ में स्टेशन पर खड़ी ट्रेन बहुत ही बुरी तरीके से हिलते हुए देखा जा रहा है. फिलहाल जापान की सरकार ने भूकंप के बाद चेतावनी जारी कर दी है. हाई स्पीड ट्रेनों को रोकने के साथ ही तटीय क्षेत्रों से लोगों को कहीं और शिफ्ट होने के लिए कहा गया है.

calender
01 January 2024, 02:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो