Japan: पीएम मोदी ने जो बाइडेन से की मुलाकात, हिरोशिमा में वर्किंग सेशन 6 में लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे है। इस बीच जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उनका स्वागत किया है।

calender

जापान के हिरोशिमा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से गर्मजोशी से मुलाकात की और उन्हें गले लगाया है। वहीं पीएम मोदी ने वर्किंग सेशन 6 में हिस्सा है। दरअसल, पीएम मोदी जापान की तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार शाम को हिरोशिमा पहुंचे थे। 

पीएम मोदी हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे। इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने पीएम मोदी का स्वागत किया। भारत जी-7 समूह का सदस्य नहीं है। लेकिन जी-7 की मेजबानी कर रहे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया है। पीएम किशिदा कई बार ग्लोबल साउथ या विकाशील जगत के साथ संबंधों को अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया है।

फिर दिखा दोस्ताना अंदाज 

पीएम मोदी जी-7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन और समूह के शीर्ष नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जापान पहुंचे है। शनिवार को हिरोशिमा में पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच फिर से दोस्ताना अंदाज देखने को मिला है। जो बाइडेन जैसे ही पीछे से आते है, तो पीएम मोदी तुरंत कुर्सी से खड़े होकर जो बाइडेन को गले लगा लेते है। First Updated : Saturday, 20 May 2023