Japan: हिरोशिमा में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से की मुलाकात

पीएम मोदी आज जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की छह दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए थे। शुक्रवार को जापान के हिरोशिमा में उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

हाइलाइट

  • भारत जी-7 समूह का सदस्य नहीं है, लेकिन जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीन देशों (जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया) की छह दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए थे। शुक्रवार शाम को पीएम मोदी जापान के हिरोशिमा पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने हिरोशिमा के होटल शेरेटन में मौजूद भारतीय लोगों से मुलाकात की। बता दें कि पीएम मोदी जी-7 समूह की बैठक में हिस्सा लेने जापान की यात्रा पर पहुंचे है।

भारत जी-7 समूह का सदस्य नहीं है। लेकिन जी-7 की मेजबानी कर रहे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए आमंत्रित किया है। पीएम किशिदा कई बार ग्लोबल साउथ या विकाशील जगत के साथ संबंधों को अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि जापान और भारत के लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन के साझा मूल्य स्वाभाविक रूप से दोनों देशों को करीब लाए है। 

ग्लोबल साउथ देशों की आवाज बुलंद करेंगे पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में ग्लोबल साउथ देशों की आवाज और चिंताओं को उठाएंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी जी-20 की मेजबानी करते हुए आपसी तालमेल को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उर्जा, डिजिटल टेक्नोलॉजी और आपूर्ति श्रृंखला जैसे क्षेत्रों में वैश्विक परिवर्तनों और उनकी चुनौतियों पर चर्चा के लिए उत्सुक हूं। विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि "मैं इन चुनौतियों से निपटने में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में भारत की भूमिका पर जोर दूंगा।"

जापान के बाद पापुआ न्यू गिनी, ऑस्ट्रलिया का दौरा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी छह दिवसीय विदेश यात्रा के लिए सबसे पहले जापान पहुंचे है। जापान का दौरा करने के बाद पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी जाएंगे। पापुआ न्यू गिनी की यात्रा करने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधामंत्री होंगे। 
इसके बाद पीएम ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। सिडनी में पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी सिडनी में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। 

क्वाड देशों की बैठक टाल दी गई

गौरतलब हो कि सिडनी में 24 मई को क्वाड देशों की बैठक होने वाली थी, लेकिन बीते बुधवार को इस बैठक को टाल दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा कि अगले हफ्ते होने वाली क्वाड की बैठक फिलहाल स्थागित कर दी गई है। इसकी वजह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बैठक में शामिल नहीं होना बताया गया था। पीएम मोदी इस बैठक में शामिल होने वाले थे, लेकिन क्वाड बैठक के स्थागित होने के बाद भी पीएम मोदी आस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे।

calender
19 May 2023, 07:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो