खाने में मिले चूहे और कॉकरोच, इस पॉपूपर रेस्टोरेंट चेन को बंद करने पड़े अपने 2000 स्टोर

Sukiya restaurant closure: जापान की पॉपूपर रेस्टोरेंट चेन सुकीया को अपने लगभग 2000 आउटलेट्स अस्थायी रूप से बंद करने पड़े हैं. यह कदम तब उठाया गया जब ग्राहकों के खाने में चूहा और कॉकरोच मिलने की घटनाएं सामने आईं. कंपनी ने सफाई और कीट नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए इन स्टोर्स को बंद करने का निर्णय लिया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sukiya restaurant closure: जापान की पॉपूपर रेस्टोरेंट चेन सुकीया (Sukiya) ने अपने लगभग 2000 आउटलेट्स को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है. यह निर्णय तब लिया गया जब ग्राहकों के खाने में चूहा और कॉकरोच पाए जाने की घटनाएं सामने आईं. कंपनी ने इन स्टोर्स को पूरी तरह से साफ करने और कीटों से मुक्त करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुकीया ने स्वीकार किया कि जनवरी में उसके एक रेस्टोरेंट में मिसो सूप के कटोरे में एक चूहा मिला था. यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कंपनी को सफाई देने के लिए मजबूर होना पड़ा.

स्वच्छता सुधार के लिए अस्थायी बंदी

सुकीया ने एक बयान में कहा कि अधिकतर स्टोर्स को 31 मार्च से 4 अप्रैल तक अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा. कंपनी ने कहा, "हम इस स्थिति को गंभीरता से ले रहे हैं और बाहरी कीटों की घुसपैठ और आंतरिक संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं." हालांकि, कुछ स्टोर्स, विशेष रूप से शॉपिंग मॉल में स्थित आउटलेट्स, खुले रहेंगे.

सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाहें

मिसो सूप में चूहे के मिलने की अफवाहें कई हफ्तों से सोशल मीडिया पर चल रही थीं. अंततः, सुकीया को स्वीकार करना पड़ा कि सूप में चूहा पाया गया था, लेकिन उसे खाने से पहले ही देख लिया गया था. इस घटना के बाद, कंपनी ने उस विशेष स्टोर को तुरंत अस्थायी रूप से बंद कर दिया और इमारत में मौजूद दरारों को सील करने का काम शुरू किया.

स्टोर्स में होगा नियमित निरीक्षण

अब कंपनी ने यह घोषणा की है कि सभी स्टोर्स की नियमित रूप से जांच की जाएगी, और कचरे को फ्रिज में रखने जैसी सावधानियां बरती जाएंगी ताकि किसी भी प्रकार की गंदगी से बचा जा सके. सुकीया, ज़ेन्शो होल्डिंग्स (Zensho Holdings) का हिस्सा है, जो जापान में कई रेस्तरां चेन का संचालन करता है.

calender
30 March 2025, 10:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag