जापान में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस, सुनामी की चेतावनी जारी

Japan Tsunami Alert: जापान में हर कुछ महीनों में भूकंप के झटके देखने को मिलते रहते हैं. पिछले महीने ही जापान में भूकंप आया था जिसके बाद आज मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि मंगलवार की सुबह इजू द्वीप के तटीय इलाकों के निवासियों ने 5.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया, जिसके तुरंत बाद क्षेत्र में एक मीटर तक की लहरों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई.

calender

Japan Tsunami Alert: जापान में एक बार फिर भूकंप के झटकों ने लोगों की सांसें रोक दीं.. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने मंगलवार को टोक्यो के दक्षिण में स्थित दूरदराज के द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की. ये चेतावनी एक शक्तिशाली भूकंप के बाद जारी की गई है. एजेंसी के मुताबिक, अब तक किसी प्रकार का नुकसान या लोगों के घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन लोगों को सावधान रहने के सख्त आदेश दिए गए हैं. 

मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि मंगलवार की सुबह इजू द्वीप के तटीय इलाकों के निवासियों ने 5.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया, जिसके तुरंत बाद क्षेत्र में एक मीटर तक की लहरों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई. एजेंसी ने ये भी बताया कि चाचिजो द्वीप के यानेन क्षेत्र में करीब 50 सेंटीमीटर की एक छोटी सुनामी देखी गई.

सुनामी की चेतावनी जारी

एजेंसी ने कहा कि इस दूरदराज के समुद्री भूकंप से भूकंपीय तीव्रता का आंकड़ा अभी उपलब्ध नहीं हुआ. हालांकि, हाचिजो द्वीप के कुछ निवासियों ने ये भी बताया कि उन्होंने भूकंप को महसूस नहीं.  बल्कि केवल उन्हें सुनामी चेतावनी मिली. ये समुद्री भूकंप हाचिजो द्वीप के करीब 180 किलोमीटर दक्षिण में आया. ये जगह राजधानी टोक्यो से करीब 300 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है

रिंग ऑफ फायर

जापान का प्रशांत महासागर क्षेत्र भूकंप और ज्वालामुखियो के लिए बहुत संवेदनशील है. इसे 'रिंग ऑफ फायर' के नाम से भी जाना जाता है. यह रिंग प्रशांत महासागर को घेरने वाली एक रेखा है, जिसमें कई भूकंपीय दोष हैं. इसी वजह से जापान में भूकंप और सुनामी का खतरा अधिक होता है. लोगों के ये सब सुनकर काफी डर बैठ गया है. इसके अलावा सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा गया हैय
 

First Updated : Tuesday, 24 September 2024