score Card

PM मोदी से मिलकर गदगद हुए JD वेंस, बोले– वह एक महान नेता हैं

अमेरिकी टैरिफ प्लान को लेकर जहां दुनिया में हलचल मची है, वहीं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने व्यापार, टैरिफ, रणनीतिक सहयोग और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. यह मुलाकात भारत-अमेरिका रिश्तों को नई दिशा देने वाला महत्वपूर्ण कदम है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से दिल्ली में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और रणनीतिक तकनीकों पर सहयोग बढ़ाने के लिए बातचीत की. भारत और अमेरिका ने बताया कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत में अच्छी प्रगति हुई है.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी और तीन बच्चों – इवान, विवेक और मीराबेल के साथ चार दिन की निजी यात्रा पर भारत आए हैं. यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका में नए आयात शुल्क को लेकर दुनिया भर में चिंता बनी हुई है.

मोदी-वेंस की गर्मजोशी भरी मुलाकात

बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वेंस और उनके परिवार को अपने आवास (7, लोक कल्याण मार्ग) पर रात्रि भोज पर आमंत्रित किया. इस भोज में भारत सरकार के कई मंत्री और अमेरिकी अधिकारी भी मौजूद थे. मोदी ने वेंस के ज़रिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शुभकामनाएं भेजीं और कहा कि वह इस साल के अंत में उनकी भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

भारत-अमेरिका साझेदारी 

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी दुनिया और दोनों देशों के भविष्य के लिए बेहद अहम है. दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है. इस समझौते में टैरिफ, बाजार पहुंच और आपूर्ति श्रृंखला जैसे मुद्दे शामिल हैं.

वेंस ने पीएम मोदी की तारीफ की

वेंस ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलना सम्मान की बात थी. वह एक महान नेता हैं और उन्होंने हमारे परिवार को बहुत स्नेह से स्वागत किया.”
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में वह भारत के साथ मजबूत दोस्ती और सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे.

रूस-यूक्रेन मुद्दे पर भी चर्चा

दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध और अन्य वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत की और शांति के लिए कूटनीति और संवाद का समर्थन किया.

व्यापार समझौते से दोनों देशों को फायदा

व्हाइट हाउस ने कहा कि यह व्यापार समझौता (BTA) दोनों देशों में रोजगार, निवेश और नागरिक कल्याण को बढ़ावा देगा. इससे किसान, मजदूर और कारोबारी वर्ग को नए अवसर मिलेंगे. भारत के "अमृतकाल" और अमेरिका के "स्वर्ण युग" के विजन को ध्यान में रखते हुए यह समझौता दोनों देशों को आर्थिक रूप से और करीब लाएगा.

12 साल बाद किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति का भारत दौरा

जेडी वेंस 2013 के बाद भारत आने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं. इससे पहले जो बाइडन ने उपराष्ट्रपति रहते हुए भारत का दौरा किया था.

  • वेंस का परिवार इटली यात्रा के बाद भारत आया है.
  • 22 अप्रैल: जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे.
  • 23 अप्रैल: आगरा जाकर ताजमहल और शिल्पग्राम (भारतीय कला का प्रदर्शन केंद्र) देखेंगे.
  • 24 अप्रैल: जयपुर से अमेरिका के लिए रवाना होंगे.

भारत में अमेरिकी निवेश में तेजी

अमेरिका ने 2023-24 में भारत में करीब 5 अरब डॉलर का निवेश किया है. यह भारत की अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत है और दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग का प्रमाण भी.

calender
22 April 2025, 08:55 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag