'मैं बीमार हूं लेकिन...', चुनाव के बीच जो बाइडन को हुआ कोरोना, बताया अब कैसे करेंगे काम

Joe Biden Corona Positive: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन एक बार फिर कोरोना बीमारी से संक्रमित हो गए हैं. लास वेगास में हुए यूनिडोसयूएस सम्मेलन में भाषण शुरू करने से पहले उनका कोविड टेस्ट किया गया था. जिसके बाद वो संक्रमित पाए गए. इस बारे में जानकारी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने दी है. संक्रमित होने के बाद बाइडन ने एक्स पोस्ट पर जानकारी देते हुए लिखा कि 'जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, अमेरिकी लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा'.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Joe Biden Corona Positive:  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने दी है. जो बिडेन ने लास वेगास में अपने पहले कार्यक्रम के बाद कोविड-19 के लिए टेस्ट दिया. जिसकी रिपोर्ट में जो बाइडन संक्रमित पाए गए. अभी उनको थकान,खांसी और हल्का बुखार की शिकायत है.

सोशल मीडिया पर जो बाइडन ने लिखा है- मैं आज दोपहर को Covid​​​​-19 के लिए टेस्ट किया गया, लेकिन मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं अलग हो जाऊंगा और इस दौरान मैं अमेरिकी लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा.

हल्के लक्षण दिखाई दिए

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइ़डन डेलावेयर लौट आएंगे जहां पर वो खुद को सेल्फ क्वारंटीन करेंगे. राष्ट्रपति जो के डॉक्टर केविन ओ कॉनर ने बताया कि बाइडन में अभी खांसी, सिरदर्द और हल्का बुखार के लक्षण हैं, उन्हें थकान भी महसूस हो रही है. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद बाइडेन को एंटी वायरल दवा पैक्सलोविड दी गई है. उन्होंने अपनी पहली खुराक ले ली है. व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया कि वो राष्ट्रपति की स्थिति के बारे में नियमित जानकारी देता रहेगा.

चुनाव प्रचार पर भी पड़ेगा असर

इन दिनों अमेरिका में चुनावी सरगर्मी तेज है. बाइडन और डोनाल्डट ट्रंप के बीच काफी टक्कर देखने को मिल रही है. बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. ऐसे में उनका कोरोना संक्रमित पाए जाने से कहीं न कहीं चुनाव प्रचार पर भी असर पड़ेगा।.जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर में उन्हें लास वेगास में यूनीडोस कार्यक्रम में भाषण देना था.

2022 में भी हुए थे संक्रमित

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जुलाई 2022 में कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए थे.बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने से पहले ही फाइजर की एंटी कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा ली थीं, इसके बाद बाइडन ने सितंबर 2021 में पहली खुराक बूस्टर ली थी. मार्च 2022 में टीके की एक अतिरिक्त खुराक ली थी. बाइडन से पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस समेत व्हाइट हाउस के कई अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

calender
18 July 2024, 06:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो