Joe Biden: गणतंत्र दिवस पर जो बाइडेन भारत का दौरा नहीं करेंगे, पीएम ने दिया था न्योता

Joe Biden: पीएम मोदी ने सितंबर में हुई G20 बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. निमंत्रण के बाद से यह चर्चा थी कि बाइडेन जनवरी में भारत का दौरा करेंगे.

Sangita Jha
Edited By: Sangita Jha

हाइलाइट

  • गणतंत्र दिवस पर नहीं आएंगे जो बाइडेन भारत
  • प्रधानमंत्री मोदी ने G20 सम्मलेन में दिया था न्योता

Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अगले महीने 26 जनवरी समारोह में शामिल नहीं होंगे. जी-20 बैठक के दौरान पीएम मोदी ने बाइडेन को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया था. वहीं, अब सवाल उठ रहा है कि पीएम मोदी के निमंत्रण के बाद भी जो बिडेन ने 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने से इनकार क्यों कर दिया. भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने सितंबर में बताया था कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बिडेन को अगले साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

बताया जा रहा है कि बाइडेन प्रशासन ने भारत को सूचित कर दिया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. बाइडेन के भारत न आने के मुख्य रूप से तीन कारण सामने आए हैं.

'स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन बेहद अहम् बाइडेन के लिए

गणतंत्र दिवस समारोह में जो बाइडेन के शामिल नहीं होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के 'स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन को भी जिम्मेदार माना जा रहा है. बाइडेन का यह संबोधन 30 जनवरी से पहले होने की संभावना है. इसलिए उन्होंने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. बाइडेन के लिए यह संबोधन इसलिए भी बेहद अहम है क्योंकि इसके बाद उन्हें चुनाव में जाना है और 2025 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. पिछले साल यह संबोधन 9 फरवरी को हुआ था.

क्वाड सम्मेलन का स्थगित होना भी वजह

अमेरिका राष्ट्रपति अगले महीने होने वाले क्वाड सम्मेलन का स्थगित हो जाना बताया जा रहा है. क्वाड में भारत, ऑस्ट्रेलिया,जापान शामिल हैं. अगले महीने होने वाले क्वाड सम्मेलन को इसलिए स्थगित कर दिया गया क्योंकि जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस समय क्वाड सम्मेलन होना था उस समय जापान में संसद का डाइट सत्र चलेगा. ऐसे में इस सत्र में जापानी प्रधानमंत्री की मौजूदगी जरूरी होती है.

जनवरी के आखिरी हफ्ते में होने वाले क्वाड सम्मेलन में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी शामिल नहीं हो पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय दिवस 26 जनवरी को पड़ता है. इसके बाद जो तारीख बची थी वह अमेरिकी राष्ट्रपति के स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के आसपास पड़ रही थी. इसलिए बाइडेन ने भारत दौरे से हटने का फैसला किया.

calender
17 December 2023, 09:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो