Trump Cabinet: WWE से राजनीति तक का सफर, 76 साल की इस महिला को ट्रंप कैबिनेट में मिली जगह

Trump Cabinet: डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह लिंडा मैकमोहन को शिक्षा सचिव के रूप में नियुक्त करेंगे. लिंडा एक अरबपति और पेशेवर रेसलर हैं. हालांकि शिक्षा क्षेत्र में उनका अनुभव सीमित है, लेकिन ट्रंप ने भरोसा दिखाते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

Simran Sachdeva
Simran Sachdeva

Trump Cabinet: अमेरिका में नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में अभी समय बाकी है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए मंत्रिमंडल के सदस्यों को नियुक्ति करना शुरु कर दिया है.  मंगलवार को उन्होंने ऐलान किया कि लिंडा मैकमोहन को शिक्षा सचिव के लिए नियुक्त कर रहे हैं, जो एक अरबपति और पेशेवर रेसलर हैं. दूसरी ओर, लिंडा मैकमोहन की नियुक्ति शिक्षा क्षेत्र के जानकारों को आश्चर्यचकित कर रही है. 

WWE से लेकर शिक्षा सचिव तक

लिंडा मैकमोहन मैकमोहन रिपब्लिकन पार्टी की बड़ी डोनर रही हैं. 76 वर्षीय लिंडा मैकमोहन पेशेवर रेसलिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम रही हैं. वो WWE (World Wrestling Entertainment) के फाउंडर विंस मैकमोहन की पत्नी हैं. उन्होंने 2017 से 2019 तक ट्रंप प्रशासन में स्मॉल बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन का नेतृत्व किया. मैकमोहन ने कनेक्टिकट में शिक्षा विभाग और सेक्रेड हार्ट यूनिवर्सिटी के साथ भी काम किया है. हालांकि, शिक्षा के क्षेत्र में उनका अनुभव सीमित है. 

ट्रंप का मैकमोहन पर भरोसा 

डोनाल्ड ट्रंप ने लिंडा मैकमोहन की तारीफ करते हुए कहा कि वह माता-पिता के अधिकारों के लिए काम करेंगी. जिसमें माता-पिता को टैक्स का इस्तेमाल करते हुए अपने बच्चों को किसी भी स्कूल में भेजने की अनुमति देना शामिल है, चाहे वह सरकारी हो या निजी. वे शिक्षा के मामलों में राज्यों को अधिक अधिकार देने की दिशा में काम करेंगी, ना कि संघीय सरकार (फेडरल गवर्नमेंट) के हस्तक्षेप को बढ़ावा देंगी. 

मैकमोहन का राजनीतिक और सामाजिक जुड़ाव

आपको बता दें कि कनेक्टिकट में अमेरिकी सीनेट के लिए रिपब्लिकन की तरफ से उन्होंने दो बार चुनाव लड़ा, लेकिन वो हार गई. वे  शिक्षा सचिव के लिए तो नियुक्त हो चुकी हैं लेकिन उन्हें शिक्षा जगत में एक अपेक्षाकृत अज्ञात व्यक्ति के तौर में देखा जाता है. हालांकि, उन्होंने चार्टर स्कूलों और स्कूल चयन के लिए समर्थन दिया हैं. 

calender
20 November 2024, 01:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो