भारत पर गंभीर आरोप लगाने वाले जस्टिन ट्रूडो ने बदला बयान, बोले-निज्जर हत्याकांड पर नहीं थे हमारे पास पुख्ता सबूत

India-Canada dispute: भारत और कनाडा तनाव के बीच प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बड़ा कबूलनामा सामने आया है. ट्रूडो ने स्वीकार किया कि उन्होंने निज्जर हत्याकांड से जुड़े हुए सबूत भारत को नहीं दिए थे. यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कनाडा ने दावा किया था कि उसने निज्जर हत्याकांड से जुड़े सबूत भारत को दिए थे.

calender

India-Canada dispute: भारत और कनाडा तनाव के बीच प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बड़ा कबूलनामा सामने आया है. ट्रूडो ने स्वीकार किया कि उन्होंने निज्जर हत्याकांड से जुड़े हुए सबूत भारत को नहीं दिए थे. यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कनाडा ने दावा किया था कि उसने निज्जर हत्याकांड से जुड़े सबूत भारत को दिए थे. 

जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि पिछले साल सितंबर में जब उन्होंने खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के बारे में दावा किया था, तब नई दिल्ली के खिलाफ कोई सबूत नहीं था. ट्रूडो ने खुलासा किया कि जब भारत ने सबूत मांगे थे, उस समय वह सिर्फ खुफिया जानकारी थी.

 ट्रूडो ने दिया करारा जवाब

ट्रूडो ने कहा, "हमने भारत को सहयोग देने के लिए पर्दे के पीछे काम करना जारी रखने का फैसला किया... और हमारा जवाब था कि यह आपकी सुरक्षा एजेंसियों के हाथ में है, आपको यह देखना चाहिए कि उन्हें आपके साथ सहयोग करने के बारे में कितनी जानकारी है." उन्होंने कहा, "और उस समय, यह मुख्य रूप से खुफिया जानकारी थी, न कि ठोस साक्ष्य." कनाडाई प्रधानमंत्री ने ये टिप्पणियां कनाडाई संसद के विदेशी हस्तक्षेप आयोग के समक्ष गवाही देते हुए कीं.

कनाडा में खालिस्तानी के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार

आयोग के समक्ष पेश होते हुए ट्रूडो ने कहा कि 'एक भारत' कनाडा की आधिकारिक नीति है. हालांकि, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में उन्होंने कनाडा में खालिस्तानी के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार कर दिया , जो भारत विरोधी भावनाओं का प्रचार कर रहे हैं. ट्रूडो ने खुलासा किया कि पिछले साल नई दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री ने कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों की भारत विरोधी गतिविधियों पर चिंता जताई थी.

जस्टिन ट्रूडो का भारत के खिलाफ गुस्सा जारी

ट्रूडो ने कहा, "और मैंने यह समझाने का प्रयास किया कि हमारे देश में कनाडाई होने के नाते आने वाले लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विदेशों में सरकारों की आलोचना करने की स्वतंत्रता, या वास्तव में कनाडाई सरकार की आलोचना करना, कनाडा की मौलिक स्वतंत्रता है." कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत के खिलाफ अपना गुस्सा जारी रखा. उन्होंने एक बार फिर निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाया और कहा कि नई दिल्ली ने "बहुत बड़ी गलती" की है.

कनाडा और 5 आईज से खुफिया जानकारी

कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि निज्जर की हत्या में "भारत सरकार के एजेंट" शामिल थे. उन्होंने कहा, "कनाडा और 5 आईज से खुफिया जानकारी मिली है कि निज्जर की हत्या में भारत सरकार शामिल थी. यह संप्रभुता, कानून के शासन और लोकतंत्र के उल्लंघन का मामला है." भारत ने ट्रूडो के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें निराधार बताया था. First Updated : Tuesday, 22 October 2024