Justin Trudeau resignation: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का राजनीतिक भविष्य संकट में है. उनकी अपनी पार्टी, लिबरल पार्टी के भीतर से ही उनके इस्तीफे की मांग जोर पकड़ रही है. हाल ही में उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद करीब 15 लिबरल सांसदों ने सार्वजनिक रूप से ट्रूडो से पद छोड़ने और पार्टी की कमान किसी और को सौंपने का आह्वान किया है. वहीं बता दें कि ब्रेंडन हैनली और जेनिका एटविन जैसे सांसदों ने फ्रीलैंड के इस्तीफे को लेकर पार्टी के भीतर असंतोष को खुलकर व्यक्त किया है. हैनली ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने कनाडा के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन अब उनके लिए पद छोड़ने का समय है.''
फ्रीलैंड का इस्तीफा, ट्रूडो सरकार के लिए बड़ा झटका
आपको बता दें कि उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने वित्त मंत्री के पद से भी इस्तीफा दे दिया, जिससे ट्रूडो सरकार के भीतर पहली बार असहमति सार्वजनिक हुई. फ्रीलैंड के इस्तीफे ने पार्टी में बगावत के सुर को और मुखर कर दिया है. उनके इस्तीफे के पीछे राजकोषीय नीति और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर मतभेद बताए जा रहे हैं.
उपचुनाव में हार से गहराया संकट
बता दें कि ब्रिटिश कोलंबिया में हुए उपचुनाव में लिबरल पार्टी की शर्मनाक हार ने ट्रूडो की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. कंजर्वेटिव उम्मीदवार ने लिबरल उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से ज्यादा के अंतर से हराया. यह हार पार्टी के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है.
ट्रूडो के लिए आगे की राह क्या?
लिबरल पार्टी के सांसदों में विद्रोह के चलते ट्रूडो के इस्तीफे की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं। कुछ सांसदों का मानना है कि अगर ट्रूडो पर गुप्त मतदान कराया जाए, तो वह हार जाएंगे. सांसद वेन लॉन्ग ने कहा, ''यह सिर्फ एक नेता का मुद्दा नहीं है, बल्कि हमारी पार्टी को ऐतिहासिक हार से बचाने का सवाल है.''
क्या ट्रूडो इस्तीफा देंगे?
वहीं सूत्रों के अनुसार, ट्रूडो मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी कर रहे हैं और सांसदों की शिकायतों पर विचार कर रहे हैं. लेकिन लिबरल सांसदों का मानना है कि केवल फेरबदल से स्थिति नहीं सुधरेगी.
ट्रूडो की जगह कौन लेगा?
इसके अलावा आपको बता दें कि अगर ट्रूडो पद छोड़ते हैं, तो लिबरल पार्टी में नए नेता की खोज शुरू होगी. उपचुनाव और फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद पार्टी की स्थिति और कमजोर हो गई है, जिससे नए नेतृत्व का रास्ता खुल सकता है. First Updated : Thursday, 19 December 2024