Afghanistan Kabul: अफगानिस्तान के काबुल में विस्फोट होने की खबर एक बार फिर आई है. इस मामले को पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि पश्चिमी काबुल शहर में हुए विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गई है. इसके साथ ही तीन घायल हो गए हैं. कोट-ए-सांगी इलाके में पुलिस जिला 3 के एक चिपचिपी खदान ने एक कार को निशाना बनाया गया, जिससे चालक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
स्थानीय मीडिया के अनुसार शनिवार को कहा गया कि सिन्हुआ सामाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार जो भी लोग इस घटना में शमिल थे वो सभी नागरिक थे, पुलिस इलाके में पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है. अभी किसी भी समूह ने या किसी व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इस घटना से वहां के लोगों में डर बैठ गया है.
इस पूरी घटना को लेकर जापान के रक्षामंत्री के आशंका जताई है कि जापानी नौसेना के दो हेलीकॉप्टर प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गए. रक्षा मंत्री मिनोरू किहारा ने जानकारी दी कि चार चालक दल वाले दो एसएच-60 के हेलीकाप्टरों का शनिवार देर रात टोक्यो के दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में तोरीशिमा द्वीप के पास संपर्क टूट गया. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि समुद्री आत्मरक्षा बल के दोनों हेलीकाप्टर रात प्रशिक्षण के दौरान प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गए है. First Updated : Sunday, 21 April 2024