बाइडेन हटे तो कमला हैरिस को मिलेगा मौका, प्रतिनिधियों का मिल रहा समर्थन
US Presidential Election: जो बाइडेन राष्ट्रपति की रेस से बाहर होते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बीच कमला हैरिस चर्चा में बनी हुई हैं. हालांकि, चुनाव अभियान में दोबारा जान फूंकने के लिए बाइडेन जी तोड़ कोशिश की है. उन्होंने सोमवार को कांग्रेस के डेमोक्रेट नेताओं को चिट्ठी लिखकर कहा कि वे राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा लड़ेंगे.
US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को डेमोक्रेट नेताओं को चिट्ठी लिखकर कहा कि वे राष्ट्रपति चुनाव दोबारा लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बाइडेन ने ये चिट्ठी तब लिखी जब डेमोक्रेटिक पार्टी के कई वरिष्ठ सदस्य बाइडेन को राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटाने की बात कर रहे थे. बाइडेन ने अहम राज्य पेनसिलवेनिया में रविवार को दो सभाएं की हैं लेकिन बाइडेन के प्रयास उनकी पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों को रास नहीं आ रहे हैं.
अबीगैल डिज्नी ने सीएनबीसी को बाइडेन के राष्ट्रपति पद से हटाने को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि, मैं पार्टी में किसी भी योगदान को तब तक रोकने का इरादा रखता हूं जब तक कि वे टिकट के शीर्ष पर बाइडेन की जगह नहीं ले लेते. बाइडेन एक अच्छे इंसान हैं और उन्होंने अपने देश की सराहनीय सेवा की है, लेकिन दांव बहुत ऊंचे हैं. अगर बाइडेन पद नहीं छोड़ते हैं तो डेमोक्रेट हार जाएंगे. इसके बारे में मैं बिल्कुल निश्चित हूं. नुकसान के परिणाम वास्तव में गंभीर होंगे.
कमला हैरिस के नाम पर बन रही ज्याद सहमती
इस बीच अमेरिका के चुनाव में इस बात पर बहस तेज हो गई है कि, अगर बाइडेन को हटाने पर मजबूर किया गया तो अमेरिका का नया राष्ट्रपति बनने का अवसर किसे मिलेगा. जिन नामों की चर्चा हो रही है उसमें सबसे पहला नाम कमला हैरिस का है. कमला हैरिस अमेरिका की उप राष्ट्रपति है जिन्हें राष्ट्रपति बनाने के लिए जोर दिया जा रहा है. वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि, हैरिस का प्रशासनिक अनुभव काफी अच्छा है साथ वाशिंगटन की राजनीति में उनका प्रभाव भी है.
पिछले डेमोक्रेट नेता टिम राय ने बाइडेन को हटाकर उनके जगह कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाने का संकेत दिया है. उन्होंने कहा हैरिस को चुनना ही सही रास्ता और जो भी उनका विरोध करेगा वो हकीकत से वाकिफ नहीं है.
4 नेताओं ने बाइडेन को हटाने के लिए भरी हामी
सीबीएस चैनल के रिपोर्ट मुताबिक, रविवार को डेमोक्रेट पार्टी की लीडर हकीम जेफ़रीज ने सभी प्रतिनिधियों के साथ एक मीटिंग की थी. इस मीटिंग में बाइडेन की उम्मीदवारी पर चर्चा की गई थी. इस दौरान चार नेताओं ने बाइडेन को राष्ट्रपति के दौड़ से हट जाने के लिए समर्थन दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में कम से कम तीन अन्य नेताओं ने राष्ट्रपति चुनावों में बाइडन की जीत की उम्मीद पर संशय जताया है.