Karachi Fire News: कराची के एक शॉपिंग मॉल में लगी भयानक आग, हादसे में 9 लोगों की मौत

Karachi Fire News: पाकिस्तान के कराची में क बड़ा हादसा हुआ. शनिवार को राशिद मिन्हास रोड पर स्थित आरजे मॉल में आग लग गई, जिसमें नौ लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Karachi Fire News: पाकिस्तान के कराची में आज एक मॉल में आग लग गई, जिसमें झुलसकर मॉल में मौजूद 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं, इस हादसे में 1 शख्स के ज़ख्मी होने की जानकारी मिली है. ये हादसा राशिद मिन्हास रोड पर स्थित आरजे मॉल में हुआ. हादसे की जानकारी पाकिस्तानी चैनल ने दी, जिसमें बताया गया कि कुल 9 लाशें अस्पताल में लाई गईं, जिसमें से आठ  लाशों को सीएचके में लाया गया. इसके साथ ही 18 साल की एक लड़की के ज़ख्मी होने की भी खबर है. जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

मुख्यमंत्री को सौंपी गई रिपोर्ट 

मॉल में हुए हादसे की रिपोर्ट कराची के मुख्यमंत्री को दे दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आग से 22 लोगों को बचा लिया गया है. रेस्क्यू किए लोगों को  जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर भेजा गया है. घायलों में से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. डीसी ने बताया कि इमारत को खाली कराने का काम तेज़ी से चल रहा है. जल्द ही पूरा मॉल खाली करा दिया जाएगा. 

आज सुबह हुआ हादसा

शारिया फैसल स्टेशन हाउस ऑफिसर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जिस इमारत में हादसा हुआ वो कमर्शियल इमारत है. इसके अंदर शॉपिंग सेंटर, कॉल सेंटर और सॉफ्टवेयर हाउस हैं. उन्होंने बताया कि ये हादसा आज सुबह 6:30 बजे हुआ. हादसे के तुरंत बाद  8 फायर टेंडर दो स्नोर्कल और दो बाउजर को मौके पर भेजा गया. 

आपको बता दें कि इसी हफ्ते इंजीनियर्स की एक टीम ने शहर की इमारतों की चेकिंग की थी, जिसमें पता चला था कि 90 प्रतिशत इमारतों में आग से बचने के लिए कोई सुविधा नहीं है. 

आगे की ख़बर अपडेट की जा रही है....

Topics

calender
25 November 2023, 01:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो