Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान क्रैश में शामिल प्लेन ब्राजीलियाई कंपनी का, जानें टेक ऑफ क्षमता
Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान के अज़रबैजान में जो विमान क्रैश हुआ है उसे ब्राज़ीलियाई एयरोस्पेस कंपनी ने बनाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये विमान था Embraer 190. इसके अलग अलग मॉडल में कुल 100 से 114 सीट होती हैं.
Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान में हुए अज़रबैजान विमान क्रैश में जो विमान हादसा हुआ, वह ब्राज़ील की एयरोस्पेस कंपनी ने बनाया था. यह विमान Embraer 190 था, जिसमें 100 से 114 सीट होती हैं. यह हादसा कजाकिस्तान के आकूत एयरपोर्ट के पास हुआ है, और अब तक इस दुर्घटना में 42 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
सोशल मीडिया पर क्रैश होने के आखिरी कुछ सेकंड्स की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें विमान तेज रफ्तार से नीचे की ओर आ रहा था. जब यह जमीन से टकराया, तो जोरदार धमाका हुआ और विमान में आग लग गई. हालांकि, अभी तक इस हादसे का स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया है.
Embraer 190 विमान की क्षमता
इस विमान की टेक ऑफ क्षमता 51,800 किलोग्राम तक है, जबकि लैंडिंग के दौरान इसकी क्षमता 44,000 किलोग्राम होती है. एविएशन एक्सपर्ट का कहना है कि यह जांच का विषय है कि हादसा किस वजह से हुआ. कजाकिस्तान सरकार के अनुसार, विमान संख्या J2-8243 क्रैश हुआ था. एक्सपर्ट के मुताबिक, किसी भी यात्री विमान की टेक ऑफ और लैंडिंग क्षमता अलग होती है ताकि हादसे से बचा जा सके, खासकर हवा के प्रेशर और वजन को ध्यान में रखते हुए.
25 लोग बचाए गए, जांच जारी
हादसे में 25 लोगों की जान बचाई गई है, जो अब अस्पताल में भर्ती हैं और अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. फिलहाल, जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि खराब मौसम और तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसे से पहले पायलट विमान पर अपना नियंत्रण खो बैठा था. अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के बीच क्या बातचीत हुई थी. इस हादसे के कारण और सुधार के उपायों पर एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक टीम बनाई गई है.