खलीलुर रहमान ने वायरल अश्लील वीडियो को बताया नकली, कहा डीपफेक है
Khalilur Rehman Qamar : पाकिस्तान के जाने- माने डायरेक्टर और प्लेराइटर उर रहमान कमर इन दिनों विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में निर्देशक खलीलुर रहमान कमर सोशल मीडिया तब चर्चा में आ गए जब उनका एक और युवक आमना अरूज का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ. जिसको उन्होंने डीपफेक बताया है.
Khalilur Rehman Qamar: पाकिस्तान के मशहूर डायरेक्टर और प्लेराइटर खलील उर रहमान कमर इन दिनों विवादों में उलझते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में निर्देशक खलीलुर रहमान कमर सोशल मीडिया तब चर्चा में आ गए जब उनका एक और युवक आमना अरूज का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ. नाटककार ने दावा किया है कि वीडियो में दिखाए गए कृत्यों में भाग लेने के लिए बंदूक की नोक पर मजबूत किया गया था. एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में खलीलुर रहमान ने ये चौंकाने वाला खुलासा कुछ विवरण बताए गए है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पाकिस्तान के ऐसे हस्ती रहें जिन्होंने कुछ ही पलों में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ा. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्मस पर केवल खलील उर रहमान कमर की वीडियो का ही तांता लगा रहता है. अपने शायर- ए- अंदाज से लाखों के दिल में राज करने वाले खलील की इस वीडियो ने उनके फैंस को हिलाकर रख दिया है, खलील का अश्लील वीडियो उनके फैंस के लिए किसी हैरानी से कम नहीं लग रहा है.
खबरों के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही खलील उर रहमान कमर एक महिला और उसके साथियों के हनी ट्रैप में उलझ गए थे. इस मामले में पुलिस हसन शाह नाम के शख्स को हिरासत में भी लिया था. जो कथित रूप से हनी ट्रैप मामले में का मास्टरमाइंड है. बताया गया था कि शाह 12 लोगों का गैंग चलाता है जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. ये सभी लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं. हसन के अलावा पेशावर से रफीक नाम के शख्स को भी पुलिस ने पकड़ा है.
यहां देखें वायरल वीडियो
اگر آپ واقعی ہی اس پوری ویڈیو کو دیکھنا چاہتے ہیں تو کمنٹ بالس میں بتائیں۔
— Real Freedom (@RealFreedom525) July 30, 2024
خلیل الرحمان قمر جیسے غلیظ انسان کا چہرہ سب کو دیکھنا ہوگا۔#KhalilUrRehman@KrqOfficial pic.twitter.com/OhTjQ2A44J
खलीलुर रहमान ने संघीय जांच एजेंसी (FIA) की साइबर अपराध शाखा में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि वीडियो के पीछे के व्यक्तियों ने न केवल उन्हें युवती को नाचने और चूमने के लिए मजबूर किया, बल्कि दुर्भावनापूर्ण इरादे से अश्लील फुटेज भी बनाई और प्रसारित की. उनके वकील ने इन दावों का समर्थन करते हुए कहा कि वीडियो संभवतः एक डीपफेक है, जिसे उनके मुवक्किल की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए हेरफेर किया गया है. वकील ने आगे बताया कि वीडियो जारी होने से 15 दिन पहले आमना अरूज लगातार खलीलुर से मिलने का अनुरोध कर रही थीं.