Khalistan: शनिवार को स्कॉटलैंड के एक गुरुद्वारे में जाते वक्त खालिस्तानियों ने भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी को रोक दिया. उनके गाड़ी को आगे बढ़ने से रोका गया और खबर ये भी है कि गुरुद्वारा प्रशासन को धमकाया भी गया. इस घटना के सामने आने के बाद भारत सरकार ने जब नाराजगी जाहिर की तो ब्रिटिश सरकार भी ऐक्शन में आ गई.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के नाराजगी जताने के बाद ब्रिटिश सरकार ऐक्शन लेने की तैयारी कर रही है. कहा जा रहा है कि वहां की सरकार ने इसे काफी गंभीरता से लिया है और कहा है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और ब्रिटेन ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करेगा. कहा गया कि ब्रिटेन में गुरुद्वारे भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय का बहुत स्वागत करते हैं. कुछ कट्टरपंथी केवल सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ग्लासगो में गुरुद्वारा ने एक समारोह के लिए उच्चायुक्त दोराईस्वामी को आमंत्रित किया, लेकिन किसी तरह इन दो कट्टरपंथी लोगों को इसके बारे में पता चल गया और उन्होंने उच्चायुक्त को जाने से रोकने का प्रयास किया. First Updated : Saturday, 30 September 2023