Khalistan: आतंकी निज्जर के साथियों को सता रहा मौत का डर, FBI के अलर्ट से कोहराम 

जबसे कनाडा में भारत के दुश्मन हरदीप सिंह निज्जर की मौत हुई है तबसे वहां मौजूद उसके साथी डरे हुए हैं. कहा जा रहा है कि खालिस्तानियों को सुरक्षा अधकारियों ने चेतावनी दी है कि उनकी जान को खतरा है. 

Akshay Singh
Akshay Singh

Khalistan: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. निज्जर की मौत का विवाद भारत और कनाडा के संबंधों के बीच दीवार खड़ी कर चुका है. इसी के लेकर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी FBI ने खालिस्तानियों के लिए अलर्ट जारी किया है जिसके बाद वे सकते में आ गए. FBI ने निज्जर के साथियों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि उनकी जान को खतरा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जबसे कनाडा में भारत के दुश्मन हरदीप सिंह निज्जर की मौत हुई है तबसे वहां मौजूद उसके साथी डरे हुए हैं. कहा जा रहा है कि खालिस्तानियों को सुरक्षा अधकारियों ने चेतावनी दी है कि उनकी जान को खतरा है. 

कनाडा सरकार ने इस दौरान निज्जर का दाहिना हांथ कहे जाने वाले गुरमीत सिंह तूर को भी चेतावनी दी है कि वह अलर्ट रहे. तूर को पहले भी ऐसी चेताविनी मिल चुकी हैं जिसमें उसे मौत खतरे से आगाह कया गया था. 

एजेंसियों ने खालिस्तानियों को मौत के खतरे से आगाह तो कर दिया लेकिन ये नहीं बताया कि उन्हें किससे खतरा है. मीडीया रिपोर्ट्स की मानें तो तूर मौत के खतरे की चेतावनी से चिंतित है. इसी प्रकार प्रीतपाल सिंह को भी मौत के खतरे का अलर्ट जारी किया गया है. 

कहा जा रहा है कि निज्जर की मौत के बाद से अमेरिकी एजेंसी एफबीआई खालिस्तानियों को फोन करके अलर्ट रहने और मौत के खतरे से आगाह कर रही है. बतया जा रहा है कि निज्जर के एक-एक साथी को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. 

calender
30 September 2023, 06:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो