Khalistan: कनाडा में नहीं थम रही खालिस्तानियों की मनमानी, भारतीय दूतावास पर फिर हुआ तिरंगे का अपमान
Khalistan: ताजा मामला वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर का है जहां खालिस्तान समर्थक आतंकिवादी समूह एसएफजे ने भारत विरोधी वाणिज्य दूतावास के बाहर भारत विरोधी नारे गाए हैं.
Khalistan: भारत विरोधी तत्वों का घर बन चुके कनाडा में आए दिन भारतीय अस्मिता को नीचा दिखाने का प्रयास हो रहा है और वहां की जस्टिन ड्रूडो सरकार मूक दर्शक बनी हुई है. वहां की सरकार के अतिलचर और आंतरिक समर्थनपूर्ण हरकतों की वजह से खालिस्तानी आतंकी बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर का है जहां खालिस्तान समर्थक आतंकिवादी समूह एसएफजे ने भारत विरोधी वाणिज्य दूतावास के बाहर भारत विरोधी नारे गाए हैं.
बताया जा रहा है कि उन लोगों के द्वारा वहां पर न सिर्फ भारत विरोधी नारेबाजी की गई बल्कि तिरंगे को भी अपमानित किया गया है. बता दें कि ऐसी हरकतें तब की गई हैं जब भारत सरकार राजनयिकों और राजनयिक भवनों की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर रही है जिससे वीजा सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सके.
सोशल मीडिया पर आज यानी सोमवार को कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुईं जनमें देखा जा सकता है कि आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के लोग हाथ में खालिस्तान का झंडा और दूसरे हाथ में कनाडा का झंडा लिए हुए हैं. भारतीयों के लिए यह तस्वीरें खून खौलाने वाली हैं जिसमें आतंकी तिरंगे के ऊपर जूते पहनकर खड़े हैं.
बातते चलें कि यह कोई पहला अवसर नहीं है जब खालिस्तानियों ने भारत का अपमान किया हो. इससे पहले भी कनाडा में भारतीय दूतावास के सामने इन लोगों ने तिरंगो को अपमानित करने का प्रयास किया था. इन्हीं सब की वजह से भारत और कनाडा के बीच रिश्ते अबतक के सबसे निचले स्तर पर चल रहे हैं.