'दो हफ्ते में छुड़ा लेंगे', इमरान की रिहाई को लेकर खैबर पख्तूनख्वा के CM ने दी 'खूनी संघर्ष' की धमकी

Khyber Pakhtunkhwa CM Ali Amin Gandapur: खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने राजधानी के बाहरी इलाके सांगजानी में पीटीआई की जनसभा में उपस्थित लोगों से कहा, “अगर इमरान खान को दो सप्ताह में रिहा नहीं किया गया तो हम उन्हें रिहा कराने जाएंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि खान को रिहा नहीं किया गया तो पीटीआई का 'मौखिक संघर्ष' 'खूनी संघर्ष' में बदल सकता है.

JBT Desk
JBT Desk

Ali Amin Gandapur on Imran Khan: पाकिस्तान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने रविवार को एक बहुप्रतीक्षित रैली आयोजित की, जिसमें जेल में बंद पार्टी के संस्थापक इमरान खान की रिहाई की मांग की गई. इसके साथ ही उनके खिलाफ सैन्य मुकदमा चलाने का संकल्प लिया गया. खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने राजधानी के बाहरी इलाके सांग जानी में पीटीआई की जनसभा में उपस्थित लोगों से कहा, 'अगर इमरान खान को दो सप्ताह में रिहा नहीं किया गया तो हम उन्हें रिहा कराने जाएंगे.' 

उन्होंने अपने विरोधियों को भी धमकाते हुए कहा कि अगर खान को रिहा नहीं किया गया तो वे अपने प्रांत में उनके खिलाफ मामले दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा, 'अब केपी सरकार पूरी तरह से हमारे नियंत्रण में है और मैं आपके खिलाफ मामले दर्ज कराऊंगा.' उन्होंने कहा, 'इमरान के वकीलों ने कहा है कि उनके खिलाफ सभी मामलों का फैसला उनके पक्ष में हुआ है और अब उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए, अन्यथा हम उन्हें रिहा कराने के लिए जेल जाएंगे.'

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो