खैबर पख्तूनख्वा मस्जिद विस्फोट, 4 लोग घायल, 24 घंटे में दूसरी मस्जिद को बनाया निशाना

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शनिवार को एक और मस्जिद को आतंकवादियों ने निशाना बनाया. इस विस्फोट में एक मौलवी समेत चार लोग घायल हो गए. पिछले 24 घंटे में यह दूसरी बार है, जब किसी मस्जिद में बम विस्फोट किया गया हो. इससे पहले दक्षिण वजीरिस्तान में मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद पर हमला हुआ था. खैबर पख्तूनख्वा में मस्जिदों को अक्सर निशाना बनाया जाता रहा है. खासकर शुक्रवार की नमाज के दौरान, जब बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पड़ोसी देश पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं, कभी मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है, तो कभी सार्वजनिक जगहों पर बम विस्फोट हो रहा है. हाल ही में जाफर एक्सप्रेस हाइजैक के बाद पाकिस्तान में लगाता आंतकी हमले हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक मदरसा-सह-मस्जिद में विस्फोट हुआ, जिसमें एक मौलवी समेत चार लोग घायल हो गए. इससे पहले शुक्रवार को एक और मस्जिद में विस्फोट हुआ था. आतंकवादियों ने 24 घंटे के अंदर दूसरी मस्जिद को निशाना बनाया.

पुलिस के अनुसार, हालिया विस्फोट पेशावर जिले के उर्मुर बाला गांव में एक धार्मिक मदरसे में हुआ. घायलों में से एक मुफ्ती मुनीर शाकिर के बाएं पैर में मामूली चोटें आईं, जबकि तीन अन्य भी घायल हुए हैं. विस्फोट के बाद भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी तथा अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी.

दक्षिण वजीरिस्तान में शुक्रवार को मस्जिद में विस्फोट

यह हमला दक्षिण वजीरिस्तान में मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में हुए घातक विस्फोट के ठीक एक दिन बाद हुआ है, जिसमें जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के जिला प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला नदीम सहित कई लोग घायल हो गए थे. खैबर पख्तूनख्वा में मस्जिदों को अक्सर निशाना बनाया जाता रहा है. खासकर शुक्रवार की नमाज के दौरान, जब बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं.

धार्मिक संस्थाओं पर हमलों में हाल ही में वृद्धि

शनिवार को मदरसे में हुए विस्फोट से प्रांत में धार्मिक संस्थानों पर हमलों में हाल ही में हुई वृद्धि हुई है. पिछले महीने दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे में हुए आत्मघाती विस्फोट में जेयूआई-एस नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित छह लोग मारे गए थे और 15 अन्य घायल हो गए थे. 

पाकिस्तानी सेना की सामने आई प्रतिक्रिया

इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को पुष्टि की कि इस सप्ताह के प्रारंभ में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकवादियों द्वारा ट्रेन पर किए गए हमले में मारे गए 26 बंधकों में से 18 सेना और अर्धसैनिक बल के जवान थे. एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने खुलासा किया कि सैन्य अभियान शुरू होने से पहले 26 बंधकों को मार दिया गया था. लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा कि 26 बंधकों में 18 सैन्य और अर्धसैनिक बल के जवान, तीन सरकारी अधिकारी और पांच नागरिक शामिल थे. बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी हमलों की बढ़ती घटनाओं ने क्षेत्र में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है.

calender
16 March 2025, 07:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो