रूस की मदद के लिए सुसाइड ड्रोन और खूंखार सैनिकों की टोली भेज रहा है किम जोंग, यूक्रेन में मचेगा हाहाकार!

North Korea Russia relations: उत्तर कोरिया यूक्रेन के खिलाफ चल रहे युद्ध में रूस की सहायता के लिए और अधिक सैनिक तथा हथियार भेजने की तैयारी कर रहा है. कई रिपोर्टों में कहा गया है कि यूक्रेन युद्ध में लगभग 1,100 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे जा चुके हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

North Korea Russia relations: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस को और अधिक सहायता देने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, किम न केवल सुसाइड ड्रोन बल्कि अपनी सेना के घातक और प्रशिक्षित सैनिकों को भी इस युद्ध में भेजने की तैयारी कर रहे हैं. यह कदम उस समय उठाया गया है जब यह जानकारी सामने आई है कि युद्ध में अब तक 1,100 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे जा चुके हैं.

दक्षिण कोरिया की खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग उन रूस को आधुनिक हथियारों और सुसाइड ड्रोन की आपूर्ति करने के साथ-साथ अपने सैनिकों को कुर्स्क क्षेत्र की लड़ाई में झोंकने की योजना बना रहे हैं. यह फैसला रूस और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते सैन्य संबंधों को और मजबूत करेगा.

उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौत

कुर्स्क क्षेत्र में रूस की मदद के लिए भेजे गए उत्तर कोरियाई सैनिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी के अनुसार, वहां अब तक 1,100 से अधिक सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं. पिछले हफ्ते की एक ब्रीफिंग में बताया गया कि कुर्स्क में 100 से अधिक सैनिकों की मौत हुई और 1,000 अन्य घायल हुए.

भेज रहा है खतरनाक हथियार

सियोल के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने खुलासा किया है कि उत्तर कोरिया पहले ही रूस को 240 मिमी मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर और 170 मिमी स्व-चालित होवित्जर तोपें प्रदान कर चुका है. अब किम जोंग उन सुसाइड ड्रोन जैसे घातक हथियारों पर जोर दे रहे हैं. जेसीएस के एक अधिकारी ने कहा, "उत्तर कोरिया ने सुसाइड ड्रोन को रूस को देने का मन बना लिया है."

रूस और उत्तर कोरिया के बढ़ते सैन्य संबंध

रूस और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते सैन्य सहयोग को दक्षिण कोरिया और अमेरिका अपने लिए खतरे के रूप में देख रहे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि किम जोंग उन ने हाल के हफ्तों में भारी किलेबंदी वाले क्षेत्रों में 10,000 से अधिक सैनिकों को भेजा, जिनका उद्देश्य बाधाएं खड़ी करना और कांटेदार तार लगाना है.

हाइपरसोनिक मिसाइल परीक्षण की संभावना

उत्तर कोरिया आने वाले दिनों में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले एक मध्यवर्ती दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण कर सकता है. इसके अलावा, दक्षिण कोरिया में कचरे से भरे गुब्बारे भेजने की गतिविधियां भी बढ़ सकती हैं. मई के अंत से ही उत्तर कोरिया ने हजारों गुब्बारे दक्षिण कोरिया भेजे हैं, जिनमें कचरे के बैग भरे हुए थे.

calender
23 December 2024, 07:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो