रूस पहुंचे किम जोंग के 11,000 सैनिक, वीडियो में देखिए कैसे हो रही है यूक्रेन के खिलाफ जंग की तैयारी

Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में अब एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूस में युद्ध की तैयारी करते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो यूक्रेन के सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी द्वारा 18 अक्टूबर को जारी किया गया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Russia-Ukraine war: हाल ही में यूक्रेन के सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि रूस के सैन्य शिविर में उत्तर कोरियाई सैनिक युद्ध की तैयारी कर रहे हैं. यह वीडियो 18 अक्टूबर को जारी किया गया है जिसको लेकर कहा जा रहा है कि रूस आने वाले महीनों में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उत्तर कोरियाई सैनिकों की मदद ले सकता है.

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने यूरोपीय देशों को चेतावनी दी है कि उन्हें इस नई चुनौती को गंभीरता से लेना चाहिए और तुरंत कदम उठाने चाहिए. उन्होंने यह भी अपील की है कि यूक्रेन को और अधिक सैन्य सहायता दी जाए, ताकि रूस और उसके नए सहयोगियों के खिलाफ बेहतर तरीके से लड़ाई की जा सके.

रूस के सेना में शामिल हुए किम जोंग के 10,000 सैनिक

खबरों के मुताबिक, रूस ने उत्तर कोरिया से लगभग 10,000 सैनिकों को अपनी सेना में शामिल करने की योजना बनाई है, जिनमें से 2,600 सैनिकों का पहला समूह रूस के कुर्स्क क्षेत्र में तैनात किया जाएगा. बता दें कि यह वही इलाका है जहां यूक्रेन ने अगस्त में एक क्रॉस-बॉर्डर अभियान शुरू किया था और अब भी वहां कब्जा बनाए हुए है.

नवंबर तक युद्ध के लिए तैयार हो जाएंगे सैनिक

नवंबर तक लगभग 11,000 उत्तर कोरियाई सैनिक रूस में युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएंगे. हालांकि, इस वीडियो ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है. रूस के सुदूर पूर्व में स्थित सर्गेव्स्की सैन्य शिविर के इस वीडियो को देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि उत्तर कोरिया अब खुलकर रूस की मदद कर रहा है. हालांकि, अमेरिकी पेंटागन ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है.

रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ता तनाव  

अमेरिकी पेंटागन ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्होंने इस पर नजर रखने की बात कही है. अगर यह खबर सच होती हैं, तो यह रूस की कमजोर स्थिति को दर्शाता है, जहां उसे अब उत्तर कोरियाई सैनिकों की मदद लेनी पड़ रही है. यह वीडियो इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में रूस-यूक्रेन युद्ध और भी गंभीर रूप ले सकता है, जिससे दुनिया भर में तनाव बढ़ सकता है.

calender
20 October 2024, 02:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो