किम जोंग ने मरने के लिए रूस भेजे अपने जवान! उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती पर व्हाइट हाउस का बड़ा खुलासा

Russia Ukraine War: व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को बताया कि रूस ने यूक्रेन युद्ध में उत्तर कोरियाई सैनिकों को तैनात किया है, जिन्हें मानव टुकड़ियां कहा जा रहा है. इनमें से कुछ सैनिकों ने आत्मसमर्पण के बजाय आत्महत्या कर ली, क्योंकि उन्हें डर था कि उत्तर कोरिया में उनके परिवारों को प्रतिशोध का सामना करना पड़ेगा.

calender

Russia Ukraine War: शुक्रवार को व्हाइट हाउस ने दावा किया कि रूस ने युद्ध क्षेत्र में उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती की है, जिन्हें 'मानव टुकड़ियां' कहा जा रहा है. यूक्रेन में पकड़े गए उत्तर कोरियाई सैनिकों में से कम से कम एक की चोटों के कारण मौत हो गई. इस मुद्दे पर रूस और उत्तर कोरिया दोनों ने चुप्पी साध रखी है.

व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि कुछ उत्तर कोरियाई सैनिकों ने यूक्रेनी सेना के सामने आत्मसमर्पण करने के बजाय आत्महत्या कर ली. उनका मानना है कि इन सैनिकों ने यह कदम अपने परिवारों पर उत्तर कोरिया में संभावित प्रतिशोध के डर से उठाया.

दक्षिण कोरिया ने की पुष्टि

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने शुक्रवार को जानकारी दी कि यूक्रेन द्वारा पकड़े गए एक उत्तर कोरियाई सैनिक की मृत्यु हो गई है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बताया कि रूस के कुर्स्क क्षेत्र में अब तक 3,000 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं.

 पकड़े जाने से बचने के लिए की आत्महत्या 

जॉन किर्बी के अनुसार, उत्तर कोरियाई सैनिकों ने पकड़े जाने से बचने के लिए आत्महत्या की. यह संभवतः इस डर से हुआ कि अगर वे पकड़े जाते, तो उनके परिवारों को उत्तर कोरिया में दंडित किया जाता.

रूस ने उत्तर कोरिया से मांगी मदद

मॉस्को ने अपने जवाबी हमले को तेज करने के लिए उत्तर कोरिया से मदद मांगी है. अमेरिका और उसके सहयोगियों के अनुसार, उत्तर कोरिया ने यूक्रेन में लगभग 11,000 सैनिक तैनात किए हैं. किर्बी ने कहा कि ये सैनिक "घुड़सवारों की तरह बड़े पैमाने पर हमले" कर रहे हैं. हालांकि ये हमले प्रभावी नहीं हैं, लेकिन उन्होंने यूक्रेन की सर्दियों को कठिन बना दिया है. रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर तीव्र हमले किए हैं, जिससे सर्दियों के महीनों में यूक्रेनियों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो रही हैं. First Updated : Saturday, 28 December 2024