किम जोंग ने रूस में भेजे हजारों जवान, साउथ कोरिया में मची खलबली, रूसी दूत को भेजा समन

South Korea-Russia: दक्षिण कोरिया ने रूसी राजदूत को समन भेजकर उत्तर कोरियाई सैनिकों की तत्काल वापसी की मांग की है. दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी के अनुसार, लगभग 1,500 उत्तर कोरियाई विशेष बल के सैनिक रूस में तैनात किए गए हैं. उप विदेश मंत्री किम होंग-क्युन ने इसे अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया और चेतावनी दी कि यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन है.

Shivani Mishra
Shivani Mishra

South Korea-Russia: दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया द्वारा रूस को यूक्रेन युद्ध में समर्थन के लिए हजारों सैनिक भेजने पर कड़ा विरोध जताया है. सोमवार को सियोल में रूसी राजदूत को समन भेजकर दक्षिण कोरिया ने इस तैनाती की कड़ी आलोचना की और उत्तर कोरियाई सैनिकों की तत्काल वापसी की मांग की. 

दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने खुलासा किया है कि लगभग 1,500 उत्तर कोरियाई विशेष बल के सैनिक पहले से ही रूस में तैनात किए जा चुके हैं और जल्द ही उन्हें अग्रिम पंक्ति पर भेजा जा सकता है. इसके साथ ही, और भी सैनिकों के जल्द ही प्रस्थान करने की संभावना जताई जा रही है. यह उत्तर कोरिया की विदेश में इस प्रकार की पहली तैनाती मानी जा रही है.

दक्षिण कोरिया की चिंता

दक्षिण कोरिया लंबे समय से दावा कर रहा है कि उत्तर कोरिया रूस को यूक्रेन में उपयोग के लिए हथियारों की आपूर्ति कर रहा है. अब जब सैनिकों की तैनाती की पुष्टि हो चुकी है, तो सियोल ने इसे अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया है. उप विदेश मंत्री किम होंग-क्युन ने इस पर चिंता जताते हुए कहा, "उत्तर कोरिया का रूस को सैनिक और हथियारों की आपूर्ति करना दक्षिण कोरिया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए एक गंभीर सुरक्षा चुनौती है."

संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का उल्लंघन

किम होंग-क्युन ने रूसी राजदूत जॉर्जी ज़िनोविएव को चेतावनी दी कि उत्तर कोरिया की यह कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन करती है. उन्होंने उत्तर कोरियाई बलों की तुरंत वापसी की मांग की और रूस से इस सहयोग को समाप्त करने का आग्रह किया.

तैनाती की पुष्टि

सियोल की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) ने शुक्रवार को उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती की पुष्टि की. एजेंसी ने सैटेलाइट इमेजिस भी जारी किए, जिनसे यह स्पष्ट हुआ कि विशेष बलों को रूसी सैन्य जहाजों द्वारा व्लादिवोस्तोक ले जाया जा रहा है. 8 से 13 अक्टूबर के बीच उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूसी नौसेना के परिवहन जहाज से रूस पहुंचाया गया, जिससे यूक्रेन युद्ध में उत्तर कोरिया की प्रत्यक्ष भागीदारी का प्रमाण मिला है.

calender
21 October 2024, 04:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो