फिर बिगड़ी किंग चार्ल्स की तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

King Charles: किंग चार्ल्स की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बकिंघम पैलेस के अनुसार, उन्हें कैंसर के इलाज के तहत नियोजित चिकित्सा देखभाल के लिए लंदन क्लिनिक ले जाया गया. यहां उन्हें अस्थायी दुष्प्रभावों के कारण चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

King Charles: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बकिंघम पैलेस ने गुरुवार को जानकारी दी कि 76 वर्षीय सम्राट को कैंसर के इलाज के तहत "नियोजित और निरंतर चिकित्सा उपचार" के लिए लंदन क्लिनिक में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान उन्हें अस्थायी दुष्प्रभाव हुए, जिसके कारण चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया.

हालांकि, अब राजा चार्ल्स क्लेरेंस हाउस में आराम कर रहे हैं और एहतियातन उनके आगामी कार्यक्रमों को पुनर्निर्धारित कर दिया गया है. बकिंघम पैलेस ने बताया, "चिकित्सकीय सलाह के अनुसार, कल की डायरी में दर्ज कार्यक्रम भी पुनर्निर्धारित किए जाएंगे." इसके चलते राजा के गुरुवार दोपहर और शुक्रवार को होने वाले सभी निर्धारित कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है.

फरवरी में हुआ था कैंसर का खुलासा

किंग चार्ल्स ने फरवरी 2024 में एक अस्पताल में इलाज के दौरान अपने कैंसर का खुलासा किया था. इससे पहले वे सौम्य प्रोस्टेट वृद्धि (Benign Prostate Enlargement) के इलाज के लिए भर्ती हुए थे. पैलेस ने तब कहा था, "राजा अपने चिकित्सा दल के त्वरित हस्तक्षेप के लिए आभारी हैं, जो उनके हालिया अस्पताल प्रवास के कारण संभव हो पाया. वे अपने उपचार को लेकर पूरी तरह सकारात्मक हैं और जल्द से जल्द सार्वजनिक कर्तव्यों में लौटने की उम्मीद करते हैं."

कैंसर के टाइप और स्टेज को लेकर असमंजस

राजा चार्ल्स ने अपने कैंसर का खुलासा इसलिए किया था ताकि इस बीमारी को लेकर कोई अटकलें न लगें और इससे प्रभावित लोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके. हालांकि, बकिंघम पैलेस ने अब तक यह खुलासा नहीं किया है कि राजा चार्ल्स किस प्रकार के और किस स्तर के कैंसर से जूझ रहे हैं.

एक दिन पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में हुए थे शामिल

गौरतलब है कि अस्पताल में भर्ती होने से ठीक एक दिन पहले किंग चार्ल्स लंदन के समरसेट हाउस में एक प्रदर्शनी में शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने बकिंघम पैलेस में एक स्वागत समारोह में भी भाग लिया था. लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

calender
28 March 2025, 07:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो