World's Youngest Billionaire: ब्राज़ील की रहने वाली 19 वर्षीय लिविया वोइगट ने अपना नाम दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपतियों के लिस्ट में दर्ज कराया है. लिविया को अपने दादा से विरासत में इलेक्ट्रिक मोटर बनाने वाली कंपनी WEG में अहम हिस्सेदारी मिली है. यह कंपनी लैटिन अमेरिका में अपने सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है.
फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2024 के अनुसार, इटली के 19 वर्षीय क्लेमेंट डेल वेक्सिओ दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के अरबपति के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है.
लिविया वोइगट ब्राजिल का रहने वाली है जो अपने दादा से विरासत में मिली इलेक्ट्रिक मोटर बनाने वाली कंपनी WEG की अहम हिस्सेदार है. इस कंपनी की शुरुआत लिविया के दादा ने की थी जो अब टॉप शेयर होल्डर बन गई है. फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक लिविया अभी एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं.
जिस उम्र में बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे होते हैं उस उम्र में लिविया ने दुनिया के सबसे अमीर युवा अरबपति के रूप में उभर कर आई हैं. महज 19 साल की उम्र में लिविया ने ये खिताब अपने नाम किया है. लिविया वोइगट की टोटल नेट वर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ती 1.1 बिलियन डॉलर आंकी गई है. बता दें कि लिविया ही नहीं बल्कि उनकी बड़ी बहन भी काफी अमीर है. उनकी बड़ी बहन डोरा वोइगट की नेटवर्थ 1.1 बिलियन डॉलर है.
भारत की बात करें तो जेरोधा के फाउंडर नितिन और निखिल कामथ भारत के सबसे युवा अरबपति हैं.फोर्ब्स की लिस्ट में निखिल कामथ का नाम सबसे कम उम्र के अरबपति के रूप में दर्ज है. फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2024 के अनुसार 37 वर्षीय निखिल कामथ 3.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में सबसे आगे हैं. First Updated : Friday, 05 April 2024