'ला-इलाहा-इल्लल्लाह...', Mecca-Madina में भारी बारिश के बीच लोगों ने क्यों किया 'खुदा' का शुक्रिया? वजह चौंका देगी

Heavy Rain in Saudi Arab: सऊदी अरब में भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद हालात और खराब हो गए हैं. सोमवार को मक्का और मदीना के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश हुई. इस बीच एक खबर ने सबको चौंका दिया. दरअसल, इतने हाहाकार के बीच मदीना में लोग 'खुदा' का शुक्रिया अदा करते नजर आए, जानिए वजह...

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Mecca-Madina Rain News: सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मस्जिद-ए-नबवी समेत पूरे शहर में जलभराव हो गया है. तेज बारिश और ओलों के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. मदीना में बारिश इतनी तेज हुई कि मकान, दुकानें और सड़कें जलमग्न हो गईं.

मक्का और जेद्दा में हाई अलर्ट

आपको बता दें कि मक्का, जेद्दा और आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है. सऊदी प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. कई इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

मस्जिद-ए-नबवी में जलभराव

वहीं आपको बता दें कि मस्जिद-ए-नबवी में बारिश का पानी भरने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में मस्जिद के अंदर और आसपास के हिस्सों में पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्थिति सुबह से ही बनी हुई थी, जब तेज बारिश ने पूरे मदीना को अपनी चपेट में ले लिया.

लोगों ने किया खुदा का शुक्रिया

बताते चले कि बारिश के बीच मदीना और मक्का के निवासियों ने खुदा का शुक्रिया अदा किया. स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, मक्का और मदीना में बारिश को रहमत माना जाता है. लोगों ने बारिश के दौरान अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए प्रार्थनाएं कीं.

प्राकृतिक आपदा या चेतावनी?

इसके अलावा आपको बता दें कि मूसलाधार बारिश और बाढ़ की स्थिति ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया है. सऊदी मौसम विभाग ने अल-उला, मदीना और मक्का में और अधिक बारिश की संभावना जताई है. प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है.

calender
07 January 2025, 09:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो