अमेरिका से लाखों लोग निकाले जाएंगे बाहर, देश लागू होगी नेशनल इमरजेंसी, ट्रंप ने दिया बड़ा बयान

Donald Trump on Illegal Immigration: अमेरिकी इमिग्रेशन काउंसिल (AIC) का कहना है कि इस कदम से प्रमुख उद्योगों, खासकर निर्माण, कृषि और आतिथ्य क्षेत्र में गंभीर श्रमिक संकट पैदा हो सकता है.

calender

Illegal Immigration:  अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 18 नवंबर 2024 को घोषणा की कि उनका प्रशासन देश में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करेगा और अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को सैन्य बलों के जरिए निर्वासित करेगा. यह घोषणा उन्होंने एक पोस्ट के जवाब में की, जिसमें कहा गया था कि ट्रंप प्रशासन अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी लागू कर सेना की मदद से अवैध प्रवासियों को बड़ी संख्या में निकालने की तैयारी कर रहा है.

इस घोषणा के बाद, ट्रंप के सीमा सुरक्षा प्रमुख टॉम होमन ने चेतावनी दी कि जिन डेमोक्रेटिक शासित राज्यों ने इस निर्वासन मुहिम में सहयोग करने से इनकार किया है, उन्हें "हमारी राह से हट जाना चाहिए."

लाखों अप्रवासी होंगे निर्वासित

टॉम होमन ने कहा कि उनका प्रशासन सबसे पहले 4 लाख 25 हजार अवैध प्रवासियों को निर्वासित करेगा, जिनके खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका में लाखों योग्य शरणार्थी और आप्रवासी हैं जिन्हें अवैध प्रवासियों के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है. हालांकि, उन्होंने यह साफ किया कि सभी प्रवासियों को कानून के तहत उचित प्रक्रिया का पालन करने का मौका मिलेगा. यदि वे कानूनी लड़ाई हार जाते हैं, तो उन्हें उनके देश वापस भेज दिया जाएगा. होमन ने यह भी कहा कि "कानूनी प्रवासी पूरी तरह सुरक्षित हैं."

अमेरिकी श्रमिकों पर प्रभाव

होमन ने कहा कि सीमा सुरक्षा एजेंट अब अवैध प्रवासियों को रोकने के बजाय उन्हें अमेरिका भेजने का काम कर रहे हैं. वे उन्हें बिना किसी रोक-टोक के मुफ्त हवाई टिकट, होटल और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराते हैं, जबकि लाखों अमेरिकी नागरिक आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. ट्रंप प्रशासन इस पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और इसे अपनी प्राथमिकताओं में शामिल कर रहा है.

आर्थिक प्रभाव और श्रमिक संकट

अवैध प्रवासियों का सामूहिक निर्वासन अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर डाल सकता है. अमेरिकी इमिग्रेशन काउंसिल (AIC) का कहना है कि इस कदम से प्रमुख उद्योगों, खासकर निर्माण, कृषि और आतिथ्य क्षेत्र में गंभीर श्रमिक संकट पैदा हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, कंस्ट्रक्शन उद्योग में लगभग 14 प्रतिशत कामगार अवैध प्रवासी हैं. अगर इन श्रमिकों को हटा दिया जाता है, तो इससे पूरे देश में कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पर गंभीर असर पड़ेगा, और कई अमेरिकी नागरिकों की नौकरी भी प्रभावित हो सकती है.

मानव संसाधन पर असर

AIC के एक अध्ययन में यह बताया गया कि अगर सामूहिक निर्वासन किया गया, तो अमेरिका का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 4.2 से 6.8 प्रतिशत तक घट सकता है. इसके अलावा, अमेरिकी सरकार को कर राजस्व में भी भारी कमी का सामना करना पड़ेगा. 2022 में अवैध प्रवासियों ने संघीय करों में 46.8 बिलियन डॉलर और राज्य व स्थानीय करों में 29.3 बिलियन डॉलर का योगदान किया था. First Updated : Tuesday, 19 November 2024