हमास के पास अब आखिरी मौका... नेतन्याहू बोले – अब गाजा पर पूरा कब्जा होगा!
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को आखिरी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनके बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो गाजा पर पूरी तरह कब्जा किया जा सकता है. संसद में इस बयान के बाद माहौल गरमा गया विपक्ष ने सरकार पर तीखे हमले किए और 2025 के बजट को 'देश की सबसे बड़ी लूट' तक कह दिया. क्या अब गाजा में और बड़ा युद्ध देखने को मिलेगा? पूरी खबर पढ़ें और जानें नेतन्याहू का पूरा प्लान!

Last Warning to Hamas: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को करीब दो साल होने को हैं, लेकिन अब भी इजरायल अपने बंधकों की रिहाई नहीं करवा पाया है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संसद में दो टूक शब्दों में कह दिया कि यदि हमास ने उनके बंधकों को जल्द नहीं छोड़ा तो गाजा में और भीषण हमले होंगे जिसमें पूरे गाजा पर कब्जा करने जैसे कदम भी शामिल होंगे.
गाजा में नरसंहार और बढ़ेगा?
इजरायली सेना अब तक गाजा में भारी तबाही मचा चुकी है. इस संघर्ष में अब तक 50,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, लेकिन नेतन्याहू की चेतावनी के बाद साफ हो गया है कि इजरायल और भी आक्रामक रुख अपनाने जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हमास ने उनकी शर्तें नहीं मानीं तो इजरायल पूरे गाजा पर कब्जा करने से पीछे नहीं हटेगा.
संसद में गरमाया माहौल, नेतन्याहू पर विपक्ष का हमला
संसद में नेतन्याहू ने जब यह बयान दिया तो विपक्ष ने उन पर तीखा हमला बोला. विपक्षी नेता यायर लापिद ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश के मध्यम वर्ग का शोषण कर रही है और नेतन्याहू सत्ता में बने रहने के लिए जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने 2025 के बजट को देश की ‘सबसे बड़ी लूट’ करार दिया.
नेतन्याहू का पलटवार – लोकतंत्र खतरे में नहीं
नेतन्याहू ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि लोकतंत्र खतरे में नहीं है, बल्कि ब्यूरोक्रेसी खतरे में है. उन्होंने साफ कहा कि लोकतंत्र में लोगों का शासन होता है, न कि अधिकारियों, पूर्व नेताओं या मीडिया का. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की शक्ति को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता, क्योंकि इससे शासन कमजोर हो जाएगा.
अब क्या होगा गाजा का भविष्य?
नेतन्याहू की इस धमकी के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हलचल बढ़ सकती है. सवाल यह है कि क्या इजरायल गाजा पर पूरी तरह कब्जा कर लेगा या फिर कोई नया समझौता सामने आएगा? यह देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में हमास का रुख क्या होता है और इस जंग का क्या अंजाम निकलता है.