Sukha Duneke Murder: कनाडा में मोगा जिले के दविंदर बंबीहा गिरोह के सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की बुधवार (20 सितंबर) की रात को हत्या कर दी गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने आतंकी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की हत्या की जिम्मेदारी ली है. ये हत्या तब हुई जब भारत और कनाडा के बीच निज्जर की हत्या को लेकर विवाद चल रहा है.
20 सितंबर को हुई हत्या
बीते दिन कनाडा में सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की हत्या कर दी गई थी. सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके बंबीहा गिरोह से जुड़ा था, जिसकी कल रात यानी 20 सितंबर को मौत हो गई थी. दुनिके की हत्या करने के लिए हमलावरों ने 15 गोलियां चलाई थी.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली ज़िम्मेदारी
सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की मौत की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी. पोस्ट में लिखा कि 'खदूल सिंह ने गैंगस्टर गुरलाल बराड़ और विक्की मिद्दखेरा की हत्याओं में प्रमुख भूमिका निभाई थी. दुनिके ने गुरलाल बराड़ और विक्की मिद्दखेरा को मारने का प्लान विदेश में रहते हुए बनाया था. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह सुखदूल सिंह को ड्रग एडिक्ट मानता है. उन्होंने बताया कि सुखदूल सिंह ने कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी, उसके पापों की सजा उसे मिली है.'
पंजाब क्षेत्र और आसपास के कम से कम 29 गैंगस्टर हैं जो कानून से बचने के लिए भारत के बाहर शरण ले रहे हैं. वे या तो भारतीय पासपोर्ट पर या नकली-जाली यात्रा दस्तावेजों के माध्यम से या अतीत में नेपाल मार्ग के माध्यम से भारत छोड़ गए. इन हत्यारों को शरण देने वाले देशों में अग्रणी कनाडा है.
बीते कुछ दिनों से खालिस्तानी आतंकी निज्जर को लेकर कनाडा और भारत के रिश्तों में दरार आई है. इसी बीच हुई इस हत्या ने एक बार फिर से कनाडा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
First Updated : Thursday, 21 September 2023