लेबनान ने इजरायल पर दागे एक साथ 50 रॉकेट
Lebanon Attack: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। इजरायल पर हिजबुल्लाह की ओर से रॉकेट दागे गए हैं। लगभग 50 रॉकेट इजरायल के क्षेत्र में आए. ज्यादातर खुले इलाकों में गिरे हैं. इजरायली आयरन डोम ने बड़ी संख्या में हमले नाकाम कर दिए.
Lebanon Attack: मिडिल ईस्ट में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. लेबनान की ओर से इजरायल पर 30 से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं.पूरे उत्तरी इजरायल में कई रॉकेट अलर्ट जारी किए गए हैं, जिनमें से अधिकांश को इजरायली सेना के एरियल डिफेंस फोर्स एरे के जरिए रोका गया. लेबनान के हिजबुल्लाह के कमांडर को एक हवाई हमले में इजरायल ने मार डाला था.
वहीं ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत का आरोप इजरायल पर लगा है. इन दोनों ही मौतों के बाद इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इजरायल और हमास का युद्ध मिडिल ईस्ट में बढ़ सकता है.