'हम युद्ध की स्थिति में', पेजर विस्फोट के बाद बोले लेबनान के प्रधानमंत्री मिकाती
Lebanon News: लेबनान में पेजर विस्फोटों के बाद दहशत का माहौल है. लोग डरे हुए हैं. हजारों की संख्या में घायल अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. इस बीच मुल्क के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती का बयान सामने आया है. उन्होंने इन हमलों के बारे में कहा कि इनके बारे में बात करना काफी मुश्किल है. उन्होंने कहा कि हम जंग की स्थिति में हैं.
Lebanon News: लेबनान भर में लगातार दो दिनों तक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में विस्फोट हुआ जिसमें 30 से अधिक लोग मारे गए और हजारों अन्य लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद गुस्साए लेबनानी प्रधानमंत्री का बयान सामने आया है. पीएम नजीब मिकाती ने कहा कि उनका देश युद्ध की स्थिति में है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, जब बुधवार को और विस्फोटों की खबरें आईं तब मिकाती उस अस्पताल का दौरा कर रहे थे जहां पहले विस्फोटों के पीड़ितों का इलाज किया जा रहा था. मिकाती ने पत्रकारों से कहा कि अपने घरों में असहाय लोगों के खिलाफ यह सामूहिक अपराध जिन्हें इस तरह से मारा जा रहा है, उसका वर्णन करना असंभव है. उन्होंने जोर देकर कहा कि लेबनान इजरायल के साथ युद्ध की स्थिति में है.उन्होंने कहा कि यह युद्ध करीब 11 महीने पहले शुरू हुआ था और इसका असर दक्षिण में हमारे लोगों पर पड़ रहा है जहां उनके घर नष्ट हो रहे हैं.
पेजर विस्फोट में हजारों घायल
लेबनानी पीएम मिकाती सीमा पर हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच नियमित गोलीबारी के आदान-प्रदान के साथ-साथ लेबनानी क्षेत्र में यहूदी राज्य के हवाई हमलों का उल्लेख कर रहे थे. यह हमले पिछले साल 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास द्वारा इजरायल में घुसपैठ के बाद शुरू हुए थे. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को लेबनानी सशस्त्र समूह हिज़बुल्लाह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर में एक साथ विस्फोट हुआ, जिससे 12 लोगों की मौत हो गई और लगभग 3,000 लोग घायल हो गए. अगले ही दिन वॉकी-टॉकी, लैपटॉप और रेडियो सहित हजारों अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के फटने से 20 लोगों की जान चली गई और 450 अन्य घायल हो गए.
हालांकि इजरायल के जवाब का इंतजार
हिजबुल्लाह और बेरूत की सरकार ने हमलों के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है. हालांकि यहूदी राज्य इजरायल ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है.कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि इजरायली सीक्रेट सर्विस मोसाद ने हजारों इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को छोटे विस्फोटक चार्ज के साथ रिग किया था. इन्हें रिमोट सिग्नल के जरिए ट्रिगर किया गया था.
इजरायल को ठहराया गया दोषी
इस बीच प्रधानमंत्री मिकाती ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के विस्फोटों के लिए एक बार फिर इजरायल को दोषी ठहराया और दावा किया कि यहूदी राज्य का पिछले 75 वर्षों का पूरा इतिहास आपराधिक रहा है. मिकाती ने पूछा कि हम एक ऐसे दुश्मन का सामना कर रहे हैं जो सभी अंतरराष्ट्रीय और मानवीय कानूनों की अवहेलना करता है और सवाल यह है कि क्या यह जारी रह सकता है? संयुक्त राष्ट्र कहाँ है जिसका प्राथमिक मिशन शांति स्थापित करना है?
युद्ध के नए चरण की शुरुआत
नजीब मिकाती ने इस दौरान लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बौ हबीब को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि देश पर हो रहे हमलों का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा समाधान किया जाए. बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक विस्फोटों की दूसरी कड़ी के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि देश के लगभग एक साल से चल रहे युद्ध का एक नया चरण शुरू हो रहा है जिसका उद्देश्य हमास से हटकर लेबनान के हिजबुल्लाह पर ध्यान केंद्रित करना है.