इजरायल के हमले का बदला लेगा लेबनान! विनाशकारी जंग को लेकर प्रधानमंत्री ने दी चेतावनी
लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने चेतावनी दी है कि इजरायल द्वारा रॉकेट हमलों के जवाब में उठाई गई सैन्य कार्रवाइयों के कारण लेबनान एक नई जंग के कगार पर पहुच सकता है. सलाम ने दक्षिणी सीमा पर बढ़ते सैन्य तनाव के चलते देश में विनाशकारी युद्ध की आशंका जताई है.

लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने कड़ाके की चेतावनी देते हुए बताया है कि इजरायल की ओर से रॉकेट हमलों के जवाब में बदला लेने की कार्रवाई से लेबनान एक नई जंग के कगार पर खड़ा है. इस बयान के बाद देश भर में उत्तेजना बढ़ गई है और क्षेत्रीय शांति पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.
इस बयान के चलते, इजरायल के आर्मी चीफ एयाल जमीर ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि अगर लेबनान अपने फर्ज़ को निभाने में असफल रहा, तो इजरायल कड़ी जवाबी कार्रवाई करेगा. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने से हालिया सीज़फायर की नाजुकता भी संकट में पड़ गई है, जिसने पिछले एक साल के संघर्ष को समाप्त किया था.
लेबनान में बढ़ता तनाव
लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने स्पष्ट किया, "सालाम ने दक्षिणी सीमा पर पुनः सैन्य अभियानों की चेतावनी दी, क्योंकि इनके कारण देश एक नई जंग में फंस सकता है, जिससे लेबनान और उसके लोगों को असीम पीड़ा होगी." इस बयान में सलाम ने इजरायल की प्रतिक्रियाओं और लेबनान पर पड़ने वाले दबाव को दर्शाया है.
इजरायल की जवाबी कार्रवाई और क्षेत्रीय सुरक्षा
इजरायल के सेना प्रमुख एयाल ज़मीर ने बताया, "हमारी सेना ने रॉकेट हमलों का कड़ा जवाब दिया है और लेबनान को अपना कर्तव्य निभाने के लिए बाध्य किया जाना चाहिए." जमीर के इस बयान ने इस बात पर जोर दिया कि लेबनान को अपने समझौते की जिम्मेदारी निभानी होगी, अन्यथा इजरायल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगा.
क्षेत्रीय शांति पर पड़ता असर
इस बढ़ते तनाव ने मध्य पूर्व में शांति की नाजुक स्थिति को और भी अस्थिर कर दिया है. इजरायल और लेबनान के बीच हालिया रॉकेट हमलों ने उस शांति को गंभीर संकट में डाल दिया है, जिसने पहले ही इजरायल-हेज़बोल्लाह संघर्ष के बाद क्षेत्र में स्थिरता लाने का प्रयास किया था. पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती और सैन्य कार्रवाई ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है.