ड्रग्स, दोस्ती और ब्लैकमेलिंग का धंधा...' इस तरह चीनी सीरियल रेपिस्ट ने 50 से ज्यादा महिलाओं को बनाया शिकार
लंदन में एक चीनी पीएचडी छात्र झेनहाओ झोउ (Zhenhao Zhou) का खौफनाक अपराध उजागर हुआ है, जिसने 50 से ज्यादा महिलाओं को ड्रग्स देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेल किया. झोउ ने न सिर्फ लंदन बल्कि चीन में भी महिलाओं को अपना शिकार बनाया. तो चलिए पूरा मामला जानते हैं.

लंदन में चीनी सीरियल रेपिस्ट का खुलासा: 50 से ज्यादा महिलाओं का शिकार, ड्रग्स और ब्लैकमेलिंग से फैलाया शिकारी जाल!
लंदन में हाल ही में एक खौफनाक अपराध सामने आया है, जिसने पूरे ब्रिटेन और चीन को हिला कर रख दिया. चीनी पीएचडी छात्र झेनहाओ झोउ (Zhenhao Zhou) को 10 महिलाओं को ड्रग्स देकर दुष्कर्म (Serial Rapist) करने का दोषी पाया गया था. लेकिन अब जांच में सामने आया है कि उसके शिकारों की संख्या 50 से भी ज्यादा हो सकती है. पुलिस को ऐसे चौंकाने वाले सबूत मिले हैं, जो उसके अपराधों की भयावह सच्चाई उजागर कर रहे हैं.
झोउ सिर्फ लंदन ही नहीं, बल्कि चीन में भी महिलाओं को शिकार बना रहा था. वह पहले महिलाओं का भरोसा जीतता, फिर ड्रग्स देकर बेहोश करता और दुष्कर्म (Sexual Assault) करता. यही नहीं, वह अपने अपराधों के वीडियो बनाकर पीड़िताओं को ब्लैकमेल भी करता था. पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस दरिंदे की गुनाहों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है.
कैसे फैलाया शिकारी जाल?
झोउ एक हाई-प्रोफाइल छात्र था, जो देखने में बेहद सभ्य और समझदार लगता था. लेकिन इसके पीछे वह महिलाओं का शिकारी था. उसकी रणनीति थी. पहले दोस्ती करना, फिर ड्रग्स देकर बेहोश करना और इसके बाद यौन शोषण करना. बीबीसी वर्ल्ड सर्विस से बातचीत में दो महिलाओं ने बताया कि झोउ ने उन्हें ड्रग्स देकर शारीरिक शोषण किया. एक महिला ने कहा कि झोउ ने उसे चीन में ही नशे का शिकार बना दिया, जबकि दूसरी महिला ने बताया कि लंदन में झोउ ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो भी बनाया.
क्यों नहीं दर्ज कराई रिपोर्ट?
झोउ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने में ज्यादातर पीड़िताएं झिझक रही थीं. कई महिलाओं को तो यह भी नहीं पता था कि वे पुलिस के पास जा सकती हैं. एक पीड़िता ने कहा कि 2021 में लंदन में उसके साथ दुष्कर्म हुआ, लेकिन उसे यह समझ ही नहीं आया कि वह इस अपराध को रिपोर्ट कर सकती है. झोउ की दरिंदगी का एक और पहलू सामने आया जब उसके एक साथी ने बीबीसी को बताया कि झोउ खुद स्वीकार कर चुका था कि वह पार्टियों में महिलाओं के ड्रिंक्स में नशीली दवाएं (Date Rape Drugs) मिलाता था.
वीडियो सबूतों से बढ़ी जांच
मेट्रोपॉलिटन पुलिस (Metropolitan Police) ने झोउ के फोन और लैपटॉप से कई वीडियो बरामद किए हैं. इन वीडियो में कई महिलाओं को नशे में धुत और बेहोशी की हालत में देखा गया है, जिनका झोउ शोषण कर रहा था. पुलिस को आशंका है कि यह सिर्फ 10 या 23 महिलाओं तक सीमित नहीं, बल्कि 50 से ज्यादा हो सकती हैं.अब इस मामले में चीन की पुलिस भी जांच में शामिल हो गई है और झोउ पर और भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए जाने की संभावना है. आने वाले समय में इस केस से जुड़ी और भी चौंकाने वाली बातें सामने आ सकती हैं.