अमेरिका के लॉस एंजिल्स में मंगलवार को सुबह-सुबह तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं. इसके बाद लोग दहशत में आ गए. इन धमाकों के पीछे का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने इसे क्रिसमस के सेलिब्रेशन से जोड़ा है तो किसी ने वीकेंड से. हालांकि, क्रिसमस को लेकर मंगलवार तक कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया था.
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
एक एक्स यूजर ने इसे क्रिसमस की पूर्व संध्या से जोड़ते हुए लिखा, "लॉस एंजिल्स में बड़े पैमाने पर धमाके.किसी ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर धमाकों के बारे में सोचा था क्या? एक अन्य यूजर ने सवाल किया कि क्या अन्य शहरों में भी कभी-कभार बड़े पैमाने पर आतिशबाजी होती है? या यह केवल लॉस एंजिल्स की ही बात है. इसके अलावा एक और यूजर ने कहा कि लॉस एंजिल्स में यह फिर से हो रहा है. तेज आवाजें और शोर ये आतिशबाजी तो नहीं है.
एयरपोर्ट पर महिला के बैग से मिला संदिग्ध सामान
इस बीच, यूएस ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (TSA) ने लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट पर एक महिला के बैग से संदिग्ध सामान मिला. इसके बाद एयरपोर्ट की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. एजेंसी को महिला के बैग से 82 पटाखे, तीन चाकू, दो नकली हथियार और एक मिर्च स्प्रे का डिब्बा मिला.
जारी की एडवाइजरी
TSA संघीय सुरक्षा निदेशक जेसन पेंटेजेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक बैग में इतना सारा प्रतिबंधित सामान मिलना बेहद चिंताजनक है. इस यात्री को TSA की एडवाइरी का ध्यान रखना चाहिए था. बैग पैक करने से पहले उसे खोल लें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आप सिक्योरिटी काउंटर पर कोई प्रतिबंधित सामान न लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि हम छुट्टियों के सीजन में यात्रा कर रहे हैं,हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. इस घटना को सभी यात्री एक सबक के तौर पर लें और अपना बैग पैक करने से पहले दोबारा देख लें.
First Updated : Tuesday, 24 December 2024